- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी भी...
Jabalpur News: ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी भी निरीक्षण करने फील्ड पर जाएँगे
![ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी भी निरीक्षण करने फील्ड पर जाएँगे ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी भी निरीक्षण करने फील्ड पर जाएँगे](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1399997-whatsapp-image-2024-01-13-at-44329-pm.webp)
- फील्ड में तैनात कर्मियों को सभी सर्कुलर की जानकारी होना अनिवार्य, रेल मंडल में आज से नया सिस्टम लागू
- ऑफिस स्टाफ को फील्ड में भेजने के साथ ही वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा
- निरीक्षण के दौरान फील्ड अधिकारी व कर्मचारियों को काफी बातों की जानकारी नहीं होती है।
Jabalpur News: रेलवे में फील्ड कर्मचारियों को नए सर्कुलर और पॉलिसी से अपडेट कराने अब रेल प्रशासन ने इनकी कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा निरीक्षण पर भी विशेष फोकस करने पर जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि जो भी नए सर्कुलर आते हैं और पॉलिसी बनती है, वह फील्ड कर्मचारियों के लिए भेजी तो जाती है मगर इतने मात्र से वह उससे वाकिफ नहीं हो पाते हैं, इसलिए जरूरी है कि ऐसे कर्मचारियों की फील्ड में जाकर वर्कशॉप आयोजित की जाए, ताकि वे अपडेट रहें।
इसके लिए यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि जब अधिकारी कहीं फील्ड में निरीक्षण करने जाते हैं तो वहाँ एक वर्कशॉप जरूर लगाएं, ताकि ऐसे कर्मचारियों के अलावा रेलवे से जुड़े लोगों से चर्चा हो सके। इसके अलावा ऑफिस में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को निरीक्षण के लिए जाना अनिवार्य किया जा रहा है।
गाैरतलब है कि डीआरएम कमल कुमार तलरेजा द्वारा सतपुड़ा क्लब में संरक्षा और सेफ्टी से संबंधित आयोजित बैठक में अधिकारियों के बीच इस बात पर जोर दिया गया था कि जब भी कहीं निरीक्षण पर जाएँ तो वहाँ फील्ड अधिकारियों की वर्कशॉप आयोजित करें और समय-समय पर आने वाले सर्कुलर और पॉलिसी से उन्हें अवगत कराएँ, ताकि वे भी अपडेट रहें। इस दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि देखने में आता है कि निरीक्षण के दौरान फील्ड अधिकारी व कर्मचारियों को काफी बातों की जानकारी नहीं होती है।
इस निर्देश के बाद अब जबलपुर रेल मंडल में इस आशय का कोई आदेश तो जारी नहीं किया जा रहा है मगर यह तय किया जा रहा है कि लंबे समय से ऑफिस में कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारी को फील्ड में भेजना अनिवार्य किया जाएगा। खासकर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
ऑफिस स्टाफ को फील्ड में भेजने के साथ ही वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा, ताकि फील्ड कर्मियों को नए सर्कुलर व पॉलिसी की जानकारी हो सके।
-डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम
Created On :   3 Feb 2025 7:28 PM IST