- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दोस्ती निभाने आरक्षक ने बनाया फर्जी...
Jabalpur News: दोस्ती निभाने आरक्षक ने बनाया फर्जी सर्टिफिकेट
- सिपाही गिरफ्तार, आरोपी काे भेजा गया जेल
- मददगार आरक्षक को भी गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ शुरु कर दी गई है।
- खुद को होमगार्ड में आरक्षक के तौर पर पदस्थ होने की जानकारी देते हुए एक सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था।
Jabalpur News: राँझी थानांतर्गत छठवीं बटालियन (एसएएफ) में चल रही आरक्षक भर्ती के दौरान एक युवक ने मुन्ना भाई के अंदाज में होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया था। इसके बाद जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तो आरोपी ने पूछताछ में यह जानकारी दी कि उक्त कूटरचित सर्टिफिकेट उसे एक आरक्षक दोस्त ने बनवाकर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुन्ना भाई को सलाखों के पीछे भेज दिया, वहीं उसके मददगार आरक्षक को भी गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ शुरु कर दी गई है।
भर्ती होने लेकर आया था फर्जी सर्टिफिकेट
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पूर्व छठवीं बटालियन में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सिविल लाइन निवासी गुलजार खान भी पहुँचा था। इस दौरान उसने खुद को होमगार्ड में आरक्षक के तौर पर पदस्थ होने की जानकारी देते हुए एक सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था।
इस दौरान संदेह होने पर जब एसएएफ के अधिकारियों ने उक्त सर्टिफिकेट की जाँच की तो वह फर्जी पाया गया। इसके बाद आरोपी को रांझी पुलिस के सुपुर्द कर पूछताछ शुरु की गई थी।
कड़ाई से पूछताछ में उगला सच
फर्जीवाड़े के आरोपी गुलजार खान से चल रही पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने कड़ाई से सवाल-जवाब किए तब उसने बताया कि होमगार्ड में आरक्षक के तौर पर कार्यरत रहने का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर उसे भर्ती प्रक्रिया में 5 अतिरिक्त अंक मिल जाते। इसीलिए उसने पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक दोस्त से इस संबंध में मदद मांगी।
इस पर आरक्षक सचिन तिवारी ने भी पूरी सहायता करते हुए उसे होमगार्ड का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया। इस खुलासे के बाद आरोपी गुलजार खान को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया वहीं उसके मददगार आरोपी आरक्षक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में एसपी सम्पत उपाध्याय का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने के आरोपी की मदद करने वाले पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   20 Nov 2024 7:09 PM IST