Jabalpur News: क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई शुरू, 6 दिन तक रहेगी पानी की किल्लत

क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई शुरू, 6 दिन तक रहेगी पानी की किल्लत
  • रांझी क्षेत्र में आज और कल दोनों टाइम नहीं मिलेगा पानी, 24 घंटे किया जाएगा काम
  • परियट टैंक की नहर और चाहिया चैम्बर में भी सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है।

Jabalpur News: रांझी जलशोधन संयंत्र में गुरुवार से क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इससे गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। 28 फरवरी और 1 मार्च को दोनों टाइम पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। 2 से 5 मार्च तक एक टाइम यानी शाम के समय ही पानी की सप्लाई की जाएगी।

गुरुवार सुबह 8 बजे से क्लियर वाॅटर टैंक को खाली कराने का काम शुरू किया गया। इस काम में लगभग दो घंटे का समय लगा। इसके बाद मशीनों के जरिए 10 हजार वर्गफीट के क्लियर वाॅटर टैंक के क्षतिग्रस्त स्लैब को तोड़ने का काम शुरू किया गया। इसके साथ ही मशीनों के जरिए मलबा भी बाहर निकाला जा रहा है। यहां पर 24 घंटे काम किया जाएगा।

इसके साथ ही परियट टैंक की नहर और चाहिया चैम्बर में भी सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके कारण गुरुवार शाम पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और एमआईसी प्रभारी दामोदर सोनी द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

टैंकरों के जरिए हो रही पानी की सप्लाई

सुधार कार्य के कारण कुलीहिल टैंक, शोभापुर, संजय नगर अधारताल, बजरंग नगर रांझी, संजय नगर रावण पार्क, रांझी जलशोधन संयंत्र की टंकी, शारदा नगर, मानेगांव, बिलपुरा, मढ़ई, रांझी श्मशानघाट और सुभाष नगर बिलपुरा की पानी की टंकियों से जलापूर्ति बंद रहेगी। नगर निगम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई की जा रही है। जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि टैंकरों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Created On :   28 Feb 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story