Jabalpur News: आयुष्मान पर शिफ्ट नहीं होना चाहते सीजीएचएस कार्डधारी, ताकि इलाज में रकम की लिमिट न रहे

  • जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान योजना के पात्र, इनमें 33 हजार के पास सीजीएचएस कार्ड
  • जानकारी के अनुसार जिले में 28 अक्टूबर से बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत हुई थी।

Jabalpur News: जिले में 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बीते करीब 4 माह से चल रही है। जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान योजना के पात्र हैं, जिनके आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था।

इस लक्ष्य में सीजीएचएस कार्ड लाभार्थियों के नाम भी शामिल थे। सरकार की ओर से यह विकल्प दिया गया था कि हितग्राही दोनों में से कोई एक योजना का लाभ ले सकते हैं, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि सीजीएचएस कार्ड लाभार्थी आयुष्मान कार्ड पर शिफ्ट नहीं होना चाहते। जिसकी बड़ी वजह उपचार सुविधाओं में बड़ा अंतर होना है। इधर स्वास्थ्य विभाग सीजीएचएस कार्ड लाभार्थियों के नाम टारगेट से हटाने की तैयारी में है, ताकि लक्ष्य छोटा हो और कम समय में पूरा हो जाए।

मैदानी अमले के सामने आई परेशानी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने जब मैदानी अमला घर-घर पहुंचा तो सीजीएचएस कार्ड धारी बुजुर्गों ने कार्ड नहीं बनवाए। किसी बुजुर्ग ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया तो उनका सीजीएसएस कार्ड डिएक्टिवेट हो गया, क्योंकि दोनों में किसी एक योजना की पात्रता ही मिल सकती है। अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई अपनी इच्छा से सीजीएचएस छोड़कर आयुष्मान बनवाना चाहता है तो बनवा सकता है।

अब तक बने करीब 32 हजार कार्ड

जानकारी के अनुसार जिले में 28 अक्टूबर से बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक करीब 32 हजार हजार आयुष्मान कार्ड ही बने हैं, जबकि समग्र डेटा बेस के अनुसार जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के पात्र हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने और जल्द से जल्द बुजुर्गों तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग संसाधनों का प्रयोग किया है, हालांकि फिर भी लक्ष्य अभी दूर है।

केंद्रीय मंत्रालय से जारी हुए निर्देश

सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने बताया कि सीजीएचएस लाभार्थियों में आयुष्मान योजना की तुलना में उपचार से जुड़ी सुविधाएं एवं पैकेज ज्यादा हैं। इसलिए कोई भी सीजीएचएस कार्डधारी आयुष्मान योजना में शिफ्ट नहीं होना चाहता। इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय से भी निर्देश जारी किए गए हैं कि सीजीएचएस कार्डधारियों को आयुष्मान योजना से पृथक रखा जाए।

70 से अधिक उम्र के करीब 33 हजार सीजीएचएस कार्ड धारक हैं, जिनके नाम आयुष्मान योजना में शामिल हैं। भोपाल में इसकी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद सीजीएचएस कार्ड धारकों की लिस्ट दिए जाने के निर्देश मिले हैं। सीजीएचएस कार्यालय से लिस्ट मंगाई गई है, जिसे भोपाल भेजा जाएगा। उसके बाद लक्ष्य से ये नाम हटा दिए जाएंगे।

-डाॅ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ

Created On :   3 March 2025 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story