Jabalpur News: स्थापना विभाग की लापरवाही के कारण नहीं मिला एरियर्स

  • त्योहार पर परेशान हुए नगर निगम के सफाई कर्मी
  • नगर निगम में 2 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं।
  • कर्मचारी संघ ने कहा कि स्थापना विभाग में ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाई जाए

Jabalpur News: नगर निगम का स्थापना विभाग वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी धज्जियाँ उड़ा रहा है। 15 दिन पूर्व तय किया गया था कि नगर निगम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं। त्योहार के पूर्व उन्हें एडवांस की जगह डीए के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।

डीए एरियर्स की फाइल भी तैयार कर ली गई, लेकिन स्थापना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से 24 दिसंबर के पूर्व डीए एरियर्स का भुगतान नहीं हो पाया। मप्र वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ के महामंत्री नरसिंहमलू और अध्यक्ष संतोष गौतम का कहना है कि स्थापना विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है।

वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। कर्मचारी संघ ने डीए एरियर्स के भुगतान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जाँच और कार्रवाई की माँग की है।

एक ऑपरेटर के भरोसे चल रहा स्थापना विभाग

नगर निगम में 2 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। उनके वेतन एवं अन्य भुगतान की जिम्मेदारी स्थापना विभाग की है। अधिकारियों और कर्मचारियों के भुगतान के लिए केवल एक ऑपरेटर है। इसके कारण आए दिन भुगतान में विलंब होता है। कर्मचारी संघ ने कहा कि स्थापना विभाग में ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर भुगतान हो सके।

Created On :   26 Dec 2024 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story