Jabalpur News: एकेडमिक रिसर्च कमेटी बनेगी, तैयार होगा शेल्टर

एकेडमिक रिसर्च कमेटी बनेगी, तैयार होगा शेल्टर
  • मेडिकल कॉलेज में कार्यकारिणी समिति की बैठक
  • आयुष्मान भारत निरामयम मप्र के सीईओ ने किया निरीक्षण
  • बैठक के पूर्व डॉ. भरसठ एवं टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया।

Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए एकेडमिक रिसर्च कमेटी बनेगी। इसके अलावा मरीजों के परिजनों के लिए शेल्टर भी तैयार होगा। यह निर्णय गुरुवार को कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता आयुष्मान भारत निरामयम मप्र के सीईओ डॉ. योगेश भरसठ ने की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

आयुष्मान हितग्राहियों से किया संवाद

बैठक के पूर्व डॉ. भरसठ एवं टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। आयुष्मान योजना का क्रियान्वयन सभी स्तर पर स्वयं देखा, योजना के हितग्राहियों से स्वयं संवाद किया। कॉलेज की मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मरीज को देख रहे चिकित्सक से केस डिस्कस किया।

उन्होंने डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डाॅ. अरविंद शर्मा, नोडल अधिकारी डाॅ. ऋचा शर्मा, एसएसएच अधीक्षक डाॅ. जितेंद्र गुप्ता, डायरेक्टर डाॅ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा एवं नोडल डाॅ. प्रदीप जैन के साथ सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी में निरीक्षण के दौरान एचआर की कमी पर अधिकारियों से चर्चा की। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में अधीक्षक डाॅ. लक्ष्मी सिंगोतिया व नोडल डाॅ. सनंदन पटेल के साथ निरीक्षण किया।

आयुष्मान कार्ड हितग्राही से पैसे लेने की शिकायत न मिले

आयुष्मान कार्ड हितग्राही से पैसे लेने की शिकायत न मिले, निजी अस्पताल इस पर ध्यान दें। यह बात मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुई संभागीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुष्मान भारत निरामयम मप्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश भरसट ने कही। गुरुवार को कॉलेज के न्यू एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में आयोजित इस बैठक में सीईओ डॉ. भरसट ने सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा की। बैठक में सभी जिलों के आयुष्मान नोडल (डीएचओ 2), सहायक कंपनियाें के प्रतिनिधि, आयुष्मान से अनुबंधित निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सभी निजी अस्पतालों में होगी आयुष्मान की सुविधा- डॉ. भरसट ने बताया कि यह योजना धीरे-धीरे देश की पूरी जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने जा रही है। आने वाले 2 वर्ष में सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान के माध्यम से उपचार मिलने लगेगा। कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने कहा कि पहली बार इस तरह की बैठक आयोजित हुई है, यह समन्वय बढ़ाने में मदद करेगी। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने भी विचार रखे। इस दौरान अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. ऋचा शर्मा, एसएसएच डायरेक्टर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा, एसएसएच अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।

Created On :   14 Feb 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story