Jabalpur News: कार से आए युवकों ने चलाए दनादन चाकू, मचा हड़कम्प

कार से आए युवकों ने चलाए दनादन चाकू, मचा हड़कम्प
  • लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित जीराे डिग्री की घटना
  • सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
  • आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।

Jabalpur News: लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित जीरो डिग्री के पास शनिवार की रात कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश मेें जुटी है।

जानकारी के अनुसार माढ़ोताल निवासी श्रेष्ठ रैकवार उम्र 24 वर्ष शनिवार की रात जीरो डिग्री के पास एक चाय दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था। उसी दौरान कार क्रमांक एमपी 20 जेई 9061 सवार तीन-चार युवक वहां पहुंचे और श्रेष्ठ से कुर्सी मांगी। इस बात को लेकर विवाद करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रंजिश के चलते चाकूबाजी

इसी तरह लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित गुलौआ रेल फाटक के पास रंजिश के चलते तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। जानकारी के अनुसार बेलखेड़ा कटरा निवासी सत्यम पटेल उम्र 30 वर्ष किसानी का कार्य करता है। 26 फरवरी को उसके मौसेरे भाई की शादी थी।

शादी में शामिल होने के लिए वह कछपुरा पहुंचा था। वहां से लौटते समय गुलौआ रेल फाटक के पास सर्वेश भुर्रक अपने दाे साथियों के साथ पहुंचे थे। तीनों नकाब पहने हुए थे। तीनों ने विवाद करते हुए उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद शनिवार की रात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।

Created On :   3 March 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story