Jabalpur News: समझौता नहीं करने पर लिखवाई थी गोली मारने की रिपोर्ट

समझौता नहीं करने पर लिखवाई थी गोली मारने की रिपोर्ट
  • माढ़ोताल पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिस्टल, 2 मोबाइल और बाइक की जब्त
  • समझौता नहीं करने पर अपने साथियों की मदद से गोली मारने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

Jabalpur News: माढ़ोताल पुलिस ने 2 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हत्या के प्रयास संबंधी प्रकरण में समझौता नहीं करने पर अपने साथियों की मदद से गोली मारने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 29 नवम्बर को मेडिकल काॅलेज में इलाजरत सिद्धबाबा रोड निवासी 30 वर्षीय अशोक वंशकार ने बताया था कि वह रेत-गिट्टी सप्लायर है।

गत 28 नवम्बर को नीरज तिवारी से 1 डम्पर गिट्टी बरझैया पनागर की साइट में गिराने की बात 7 हजार रुपये में तय हुई थी। इसके अगले दिन एक डम्पर गिट्टी बरझैया पनागर की साइट में पहुंचाया, लेकिन इसी बीच फोन पर नीरज तिवारी ने अभद्रता कर डम्पर वापस करवा दिया।

ढाबा के पास गोली मारने की दी थी जानकारी-

जब वह कटंगी बायपास में पहुंचा तब नीरज तिवारी और मोहित राजपूत ने पिस्टल से गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। मामला दर्ज कर नीरज एवं मोहित से पूछताछ कर आगे की जांच शुरु की। तब यह पाया गया कि मोहित राजपूत द्वारा विवेक पांडे उर्फ चूहा के विरुद्ध हत्या के प्रयास की रिपोर्ट अधारताल थाने में लिखवाई गई थी।

उक्त मामले पर उसके चाचा राजा पाण्डेय एवं भाई विशाल दरोगा पाण्डेय द्वारा मोहित राजपूत को समझौता करने के लिए कहा गया, लेकिन नहीं मानने पर विवेक उर्फ चूहा के भाई दरोगा उर्फ विशाल पाण्डेय एवं चाचा राजा पाण्डेय, परिचित अशोक वंशकार एवं अमन द्वारा षड्यंत्र रचकर मोहित राजपूत एवं नीरज तिवारी के विरुद्ध हत्या के प्रयास की झूठी रिपोर्ट माढ़ोताल थाना में लिखवाना पाया गया।

पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजी 9937,मोबाइल एवं पिस्टल जब्त कर दरोगा उर्फ विशाल पाण्डेय और अशोक वंशकार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है।

Created On :   15 Feb 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story