Jabalpur News: तिलवारा से जमतरा तक 9 किमी के दायरे में बनेगी एक नई सड़क

तिलवारा से जमतरा तक 9 किमी के दायरे में बनेगी एक नई सड़क
  • नर्मदा रिवर फ्रंट का हिस्सा होगी यह सड़क, इस पार इसी से शहर की ओर से आने वाली सभी सड़कें जुड़ेंगी
  • इस रोड को शहरी हिस्से से आने वाली सभी प्रमुख सड़कों से जोड़ा जाना है।

Jabalpur News: नर्मदा रिवर फ्रंट के मुख्य हिस्से के रूप में तिलवाराघाट की सीमा से नर्मदा के बाढ़ एरिया के दायरे को छोड़कर जमतरा तक लगभग 9 किलोमीटर की एक नई सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क शहरी हिस्से की ओर इस पार नर्मदा के एकदम किनारे से बनाई जानी है। मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन नर्मदा रिवर फ्रंट की जो डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहा है उसमें यह रोड शामिल होगी।

इसके लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने शुरुआती तौर पर सर्वे भी शुरू किया है। रिवर फ्रंट के प्लान में ही यह रोड शामिल होगी। इसकी मुख्यत: चौड़ाई 30 फीट की रहने की संभावना है। इसमें एक्सपर्ट के अनुसार इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना है कि किसी तरह से नर्मदा के इस पार में भी जो नेचुरल सीपेज नदी किनारे है उसको हानि न पहुँचे।

इस रोड को शहरी हिस्से से आने वाली सभी प्रमुख सड़कों से जोड़ा जाना है। इस मार्ग को साबरमती रिवर फ्रंट के रूप में डेवलप किया जाना है। सड़क में कितनी भूमि आयेगी, इसमें कितनी भूमि निजी लगेगी और सड़क का क्या अलाइनमेंट होगा सहित सभी बिंदु एक्सपर्ट तैयार कर रहे हैं।

नागपुर से रायपुर हाईवे को जोड़ा जाएगा

जो नई सड़क तिलवारा से जमतरा भटौली के करीब तक प्लान की जा रही है इसमें तिलवारा से ब्रिज के नजदीक से जमतरा भटौली से मण्डला-रायपुर हाईवे को जोड़ दिया जाएगा। नर्मदा के किनारे किसी को यदि तिलवारा से जमतरा होते हुये नागपुर की ओर प्रवेश कर मण्डला, रायपुर की ओर जाना है तो इस मार्ग का उपयोग कर सकेगा। तिलवारा, ललपुर, खारीघाट, ग्वारीघाट, उमाघाट, जिलहरीघाट होते हुये सीधे जमतरा से बरेला की ओर रुख कर मण्डला-रायपुर रोड में पहुँचा जा सकेगा।

इसी सड़क के किनारे पार्किंग होगी

जो नर्मदा के एकदम किनारे यह नई सड़क बननी है इसमें नर्मदा दर्शन, स्नान सहित अन्य कार्य के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किंग भी डेवलप की जाएगी। अब पार्किंग के लिए घाट पर नहीं जाना पड़ेगा। इस सड़क के बनने से सभी घाटों के किनारे इसी मार्ग में जोड़कर पार्किंग एरिया भी बनाये जायेंगे। पार्किंग के लिए वाहनों को सीधे घाट तक जाने से इस मार्ग से रोका जा सकेगा। इससे न केवल तटों पर दबाव कम होगा, बल्कि विशेष पर्वों में तटों के किनारे भीड़ को सहजता से नियंत्रित किया जा सकेगा।

Created On :   3 Feb 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story