Jabalpur News: बैंकाॅक और पटाया टूर पैकेज के नाम पर डाॅ. व उसके साथी से धोखाधड़ी

बैंकाॅक और पटाया टूर पैकेज के नाम पर डाॅ. व उसके साथी से धोखाधड़ी
माढ़ोताल थाने में ट्रैवल्स एजेंसी की महिला संचालक व साथी पर एफआईआर

jabalpur News। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में संस्कार सिटी सूरतलाई के पास स्थित एक ट्रैवल्स एजेंसी की महिला संचालिका व उसके साथी ने बैंकाॅक और पटाया टूर पैकेज के नाम पर डाॅ. व उसके साथी के साथ धोखाधड़ी की। पैकेज में जो सुविधाएं व बुकिंग की गई थी उन सुविधाओं से वंचित रहने व टूर पर परेशानी का शिकार होना पड़ा। इसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा थाने की गई जिसके आधार पर मंगलवार की रात धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार दवा कंपनी में कार्यरत अमखेरा निवासी रीतेश सोहगौरा और कटनी निवासी डाॅ. नीलेश जैन को परिवार सहित टूर पर जाना था। दोनों ने सूरतलाई स्थित हाॅलीडे ट्रैवल्स एंड एजेंसी की संचालिका रजनी सोनी व अभिषेक सोनी से संपर्क किया। डाॅ. व उसके साथी सहित परिवार के 6 सदस्यों के लिए 7 दिन व 6 रात का टूर पैकेज का एस्टीमेट बनवाया। जिस पर एजेंसी द्वारा जबलपुर से बैंकॉक तक फ्लाइट से ले जाने, होटल में ठहरने और आउटिंग का खर्च 4 लाख 17 हजार रुपये बताया गया था। टूर पर जाने के लिए सितम्बर माह में डाॅ. जैन ने 1 लाख रुपये वह रीतेश ने ढाई लाख रुपये एजेंसी संचालिका रजनी व अभिषेक के खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद संचालिका ने थाईलैंड व अन्य एक्टिविटी जोड़ने के नाम पर 1 लाख रुपये और मांगे थे, जिस पर उन्होंने 1 लाख रुपये व बाकी रकम 67 हजार भी रजनी व अभिषेक को दे दी थी।

रद्द करा दी एयर टिकट

जानकारी के अनुसार दिल्ली से बैंकाॅक जाने के लिए 29 सितम्बर व बैंकाॅक से दिल्ली वापसी 4 जनवरी और दिल्ली से जबलपुर वापसी की एयर टिकट बुक कराई थी। वहीं होटल के वाउचर भी दिए और ट्रांसपोर्ट के वाउचर जाने के एक सप्ताह पूर्व देने की बात की। उसके बाद 20 दिसम्बर को उन्हें टिकट रद्द होने की जानकारी लगी जिसके बाद वे 25 दिसम्बर को एजेंसी संचालिका से मिले तब कहीं जाकर संचालिका ने दूसरी टिकट बुक कराई, इसके लिए 98 हजार अतिरिक्त देने पड़े।

आधा टूर छोड़कर वापस लौटे

शिकायत में बताया गया कि वे 29 दिसम्बर को बैंकाॅक पहुँचे और होटल गये तो वहां पता चला कि पैसे जमा न होने के कारण बुकिंग रद्द हो गई है जिसके बाद उन्हें खुद के खर्च पर होटल में रुकना पड़ा। वहीं ट्रांसपोर्ट का भी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा, जिसमें करीब दो लाख रुपये खर्च हुआ। रुपये खत्म होने पर आधा टूर छोड़कर ही वापस लौटना पड़ा।

Created On :   12 Feb 2025 10:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story