जबलपुर: सक्षम सरकार चुनने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका - रवि शंकर प्रसाद

सक्षम सरकार चुनने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका - रवि शंकर प्रसाद
देश की संप्रभुता बनाए रखने में कानूनविदों और वकीलों की भी बड़ी भागीदारी रहती है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व केन्द्रीय विधि एवं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश के विकास और सुरक्षा के लिए एक सक्षम सरकार चुनने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव में वकीलों की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वे ऐसी सरकार को चुनें जो देशहित के लिए निर्णय लेने में देरी न करे। रवि शंकर प्रसाद गुरुवार को एक निजी होटल में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाषचंद्र बोस के अलावा कई दिग्गज अधिवक्ताओं ने भी बड़ी भूमिका अदा की। देश की संप्रभुता बनाए रखने में कानूनविदों और वकीलों की भी बड़ी भागीदारी रहती है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रविनंदन सिंह, सुधीर नायक, आशीष अग्रवाल, आशीष पांडे, ईशान नायक, विनय पांडे, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Created On :   3 Nov 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story