- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फाॅर्म भरा तो क्यों नहीं मिला एडमिट...
जबलपुर: फाॅर्म भरा तो क्यों नहीं मिला एडमिट कार्ड, प्राचार्य को नोटिस
- कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अिधकारी ने शुरू की मामले की जाँच
- परीक्षा के दिन भी छात्रा और परिजन स्कूल पहुँचे लेकिन प्राचार्य ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई
- सिहोरा के स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में फाॅर्म भरने के बावजूद एडमिट कार्ड न मिलने और फिर प्राचार्य की तरफ से कोई गंभीरता न दिखाने पर डीईओ ने जाँच पड़ताल शुरू की है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने सिहोरा के स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस सिहोरा के शासकीय वीडी सेकंडरी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा जीनत निशा का एडमिट कार्ड बोर्ड भोपाल से नहीं आया। परिजनों ने प्राचार्य से संपर्क किया। परीक्षा के दिन भी छात्रा और परिजन स्कूल पहुँचे लेकिन प्राचार्य ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
किसी तरह मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया और फिर बोर्ड से संपर्क कर छात्रा को परीक्षा में शामिल कराया गया था। कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि इस प्रकरण में किस स्तर की लापरवाही बरती गई है।
इसकी जाँच के निर्देश डीईओ को दिए गए हैं, वहीं डीईओ का कहना है कि स्कूल प्राचार्य को नोटिस दिया गया है।
जवाब आने पर अगर गलती पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   7 Feb 2024 9:54 AM GMT