जबलपुर: काम न होने पर आरटीओ से निराश लौट गए सैकड़ों लोग

काम न होने पर आरटीओ से निराश लौट गए सैकड़ों लोग
  • अलग-अलग विभागों से लेकर सभी स्तर पर तैनात बसों का अधिग्रहण किया जाएगा
  • व्यक्ति के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई जाती है तो इसको बर्दशात नहीं किया जा सकता
  • परिवहन विभाग ने काफी कुछ बसों को रिजर्व के तौर पर रखने की तैयारी की है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आरटीओ में बीते दिनों एक ऐजेंट द्वारा ऑफिस में प्रवेश कर की गई झूमाझपटी के विरोध में सोमवार को कर्मचारियों ने काम नहीं किया। कर्मचारियों का कहना था कि इस तरह से किसी भी एजेंट या व्यक्ति के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई जाती है तो इसको बर्दशात नहीं किया जा सकता।

इधर कार्यालय में रूटीन वर्क न होने पर सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यालय से निराश लौट गए। ऑफिस से लाइसेंस, ट्रांसफर, रजिस्ट्रेशन वर्क, बसों व ट्रकों के परमिट और फिटनिस जैसे आवश्यक कार्य नहीं किए गए। जो सोमवार का दिन होने से उम्मीद लेकर आए थे वे काम न हो पाने पर परेशान हो गए।

900 बसों का अधिग्रहण होगा

इधर प्रशासन के आदेश पर परिवहन विभाग मतदान दल के लिए 900 बसों का अधिग्रहण करेगा। इनमें 100 बसों को मण्डला व 100 को डिण्डौरी भेजा जाएगा। यह कार्रवाई विभाग 16 अप्रैल से करेगा जिसमें अलग-अलग विभागों से लेकर सभी स्तर पर तैनात बसों का अधिग्रहण किया जाएगा।

परिवहन विभाग ने काफी कुछ बसों को रिजर्व के तौर पर रखने की तैयारी की है, ताकि ऐन वक्त पर किसी तरह की परेशानी न हो।

Created On :   16 April 2024 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story