- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईवे से लेकर शहर की सड़कों तक...
हाईवे से लेकर शहर की सड़कों तक हाइवा का ताण्डव, लाल हो रहीं सड़कें
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हाईवे से लेकर शहर की सड़कों और तंग रास्तों तक में बेलगाम रफ्तार से भागते हाइवा और डम्पर लोगों के लिए काल बने हुए हैं। इनके कहर से रोजाना सड़कें लाल हो रही हैं। गत दिवस दो हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। बेलगाम हाइवा ही इन हादसों का कारण बने। लोगों का कहना है कि तेज गति से भागते डम्पर और हाइवा जैसे वाहनों की वजह से रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। निर्दोषों को जान जान जा रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग इन वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने और ठोस कार्रवाई करने की बजाय मौन संरक्षण देते हुए नजर आते हैं। जानकारों के अनुसार हर माह जिले में करीब एक सैकड़ा सड़क हादसे होते हैं, इसमें मरने वालों की संख्या 30 से अधिक होती है। वहीं डेढ़ सौ से अधिक घायल होते हैं। भारी वाहन ही इन दु:खद घटनाओं का सबब बन रहे हैं। मौत के बढ़ते आँकड़ों को कम करने के लिए जिन विभागों की अहम भूमिका होनी चाहिए उन विभागों का अमला सिर्फ वसूली में व्यस्त रहता है।
बायपास हादसा: हाइवा जब्त व चालक गिरफ्तार
ज्ञात हो कि माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी बायपास ब्रिज पर विगत रात्रि ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से हाइवा क्रमांक सीजी 04 पीबी 6082 ट्रक से टकरा गया था। हादसे में जहाँ हाइवा के क्लीनर पुष्पराज कोरी निवासी सिहोरा की मौत हो गई। वहीं चालक वाहन से कूदकर भाग गया था। पुलिस ने मौके से ट्रक व हाइवा जब्त करते हुए हाइवा चालक सौरभ ठाकुर निवासी रायसेन जुमनिया को गिरफ्तार कर लिया है।
हिट एन रन का मामला: अभी पुलिस के हाथ खाली
कुंडम थाना क्षेत्र में महगवाँ तालाब के पास हुए हादसे में गत दिवस दो युवकों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि कार चालक पर हिट एन रन का मामला दर्ज किया जाना चाहिए अगर कार चालक रात में ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचा देता, तो उनकी जान बच सकती थी। ज्ञात हो कि बाइक सवारों को कार क्रमांक एमपी 20 बीए 5862 के चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल कृष्णा साहू 28 व दीपक मसराम 26 वर्षीय पूरी रात सड़क पर घायल पड़े रहे और उनकी मौत हो गयी। वहीं उनका साथी महेंद्र घायल हो गया था। कार का नंबर पता चलने के बाद भी इस दर्दनाक हादसे के 48 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
ससुर-दामाद को मौत की नींद सुलाने वाला पकड़ाया
मझगवाँ थाना क्षेत्र में ग्राम खिरहनीकलां के पास हिरण नदी के पुल पर गत दिवस बेलगाम हाइवा चालक ने बाइक सवार पान उमरिया निवासी ससुर जयकुमार पटैल व उसके दामाद सुरेश पटैल को मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद उक्त हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8763 का चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपी हाइवा चालक रनमत सिंह ठाकुर मझगवाँ सिगौली को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे से दो परिवार मातम में डूब गए। वहीं गाँव में भी शोक का माहौल व्याप्त रहा।
Created On :   15 Jan 2024 11:22 PM IST