Jabalpur News: अंडरब्रिज में ट्रक फंसने से हाइट गेट टूटा, देर रात से दूसरे दिन भी चलता रहा सुधार कार्य

अंडरब्रिज में ट्रक फंसने से हाइट गेट टूटा, देर रात से दूसरे दिन भी चलता रहा सुधार कार्य
सुधार कार्य सुबह से देर रात तक जारी रहा

Jabalpur News । मुख्य स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अंडरब्रिज नंबर दो में मंगलवार की रात एक ट्रक फंसने से ब्रिज का गार्डर गिरकर ट्रक में फंस गया। इस दौरान हाइट गेट भी टूट गया। मंगलवार की देर रात किसी तरह से ट्रक को तो निकाल लिया गया, मगर बुधवार की सुबह से ही इस मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। एक ओर अन्ना बस्ती के सामने से बैरीकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही रोकी गई तो दूसरी ओर एसबीआई बैंक के सामने से रास्ता बंद किया गया था। रेलवे द्वारा सुधार कार्य कराए जाने की सूचना पूर्व से सार्वजनिक नहीं की गई और न ही ब्रिज के दोनों ओर मार्ग बंद होने का कोई सूचना पटल ही लगाया गया था जिससे लोगाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आमजन जब ब्रिज के समीप पहँुचे तब पता चला कि रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को वापस लौटने मजबूर होना पड़ा।सुधार कार्य सुबह से देर रात तक जारी रहा है जिससे यह मार्ग पूरे दिन बंद रहा। आश्चर्य की बात तो यह है कि रेलवे अधिकारी यह भी नहीं बता पा रहे थे कि सुधार कार्य कब पूरा होगा। डीएन सेंट्रल हिमांशु तिवारी से लगातार संपर्क किया गया मगर संपर्क नहीं हाे सका।

- दस दिन पहले भी फंस चुका है एक ट्रक:

क्षेत्रीय लोगों आनंद स्वामी, देवेश पिल्ले ने बताया कि इस अंडरब्रिज में ट्रक के फंसने अौर यातायात अवरुद्ध होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। अभी दस दिन पूर्व भी एक ट्रक एसबीआई बैंक की ओर से एम्पायर टाॅकीज की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक पुल के नीचे पहुंचा फंस गया, हालांकि उसे समय रहते निकाल लिया गया जिससे काफी देर तक यातायात प्रभावित नहीं हो सका था मगर उस ट्रक के फंसने से स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गया था, वहीं मंगलवार की रात जिस ट्रक से यह हादसा हुआ वह बड़ा ट्रक बताया जा रहा है जो तेज गति से पुल के नीचे से गुजर रहा था, जिससे क्षतिग्रस्त स्ट्रक्चर टूटने के साथ ही हाइट गेट का एक हिस्सा भी टूटकर ट्रक पर गिर गया। इसकी सूचना मिलने पर रेल प्रशासन द्वारा देर रात क्रेन की मदद से उक्त टूटे स्ट्रक्चर को हटाकर ट्रक बाहर निकाला गया और फिर सुबह से सुधार कार्य शुरू किया गया।

- अंडर ब्रिज का डेवलपमेंट जरूरी:

आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यह अंडरब्रिज काफी पुराना हो गया जिससे मरम्मत के साथ ही इसकी हाइट भी बढ़ाने की आवश्यकता है। बताया जाता है कि अंडर ब्रिज के चौड़ीकरण का कार्य पिछले दो साल पहले शुरू किया गया। इस दौरान एक हिस्से का सीमेंट पुल बनकर तैयार है मगर तकनीकी कारणों के चलते फिलहाल उसे जोड़ा नहीं जा रहा है।

वर्जन...

ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हिस्से का सुधार कार्य तेजी से कराया जा रहा है, जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा है।

- डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम,

Created On :   12 Feb 2025 11:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story