प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटंगा द्वारा गैरिसन ग्राउंड सदर में आयोजित हुआ हैप्पीनेस अनलिमिटेड प्रोग्राम

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटंगा द्वारा गैरिसन ग्राउंड सदर में आयोजित हुआ हैप्पीनेस अनलिमिटेड प्रोग्राम
बीती बातों को दें विदाई, जीवन बनाएँ खुशहाल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बीती बातों को भूल जाएँ और हर दिन को एक नई उमंग और ताजगी के साथ जिएँ, जब परिस्थितियाँ प्रतिकूल हों तो मन को नियंत्रित रखकर जीवन जिएँ, फिर सब अच्छा हाेगा। उक्त विचार बीके शिवानी बहन ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटंगा द्वारा गैरिसन ग्राउंड सदर में आयोजित हैप्पीनेस अनलिमिटेड प्रोग्राम में व्यक्त िकए। उन्होंने कहा कि हर किसी को दिल से दुआएँ दें, हर किसी को क्षमा करें, बीती बातों को विदाई दें, तो जीवन अपने आप खुशहाल हो जाएगा।

ज्यादा चिंतन खुशी को कम करता है

शिवानी बहन ने कहा कि हम जैसी प्रतिक्रिया करते हैं, हमारा आगे आने वाला जीवन उसी पर निर्भर करता है। हमें यह याद रखना चाहिए कि जिस व्यक्ति के प्रति हमें घृणा की अनुभूति होती है, उसी व्यक्ति के सम्बन्ध में हम दिन में सबसे ज्यादा चिंतन करते हैं, जो हमारी खुशी को कम करता है। उन्होंने कहा कि राजयोग अपनाकर अपने जीवन में हर परिस्थिति में आनन्द का अनुभव किया जा सकता है। कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, यामिनी सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, मनीषा रोहाणी, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, समाजसेवी डॉ. कैलाश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, बीके विकास समेत भारतीय सेना के जवान और अफसरों की उपस्थिति रही। ब्रह्माकुमारी इंदौर जोन की निदेशिका बीके हेमलता दीदी, स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका बीके विमला दीदी ने आभार व्यक्त किया। संचालन बीके बाला बहन ने किया।

Created On :   29 May 2023 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story