- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शासकीय स्कूल का शिक्षक निकला...
jabalpur News: शासकीय स्कूल का शिक्षक निकला करोड़ों का आसामी
![शासकीय स्कूल का शिक्षक निकला करोड़ों का आसामी शासकीय स्कूल का शिक्षक निकला करोड़ों का आसामी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400742-ghotala.webp)
Jabalpur News । लोकायुक्त संगठन की टीम द्वारा बुधवार को अधारताल सुहागी स्थित शासकीय स्कूल में कार्यरत एक उच्च श्रेणी शिक्षक हरिशंकर दुबे के निवास पर छापेमारी की गई। छापे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि 40 साल की नौकरी में शिक्षक ने करोड़ों की सम्पत्ति बनाई है। प्रारंभिक जाँच में हरिशंकर व उनके बेटे अतुल के नाम पर 60 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा लाखों की कीमत के अाभूषण व बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई है। लोकायुक्त की कार्रवाई व छानबीन देर रात तक चलती रही।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के अनुसार हरिशंकर दुबे उम्र 61 वर्ष बरखेड़ा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसका सत्यापन कराए जाने पर आरोप सही पाए जाने पर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज कर छापे की कार्रवाई की गई।
आय से 100 प्रतिशत ज्यादा सम्पत्ति
जाँच टीम के अनुसार कार्रवाई के दौरान पिता-पुत्र के नाम पर जिन 60 जमीनों के दस्तावेज मिले हैं उन दस्तावेजों के मुताबिक करीब 91 खसरों में उनके नाम दर्ज हैं। जाँच टीम इन दस्तावेजों की बारीकी से जाँच कर रही है। इसके अलावा अालमारियों में लाखों रुपए कीमत के सोने-चाँदी के जेवर मिले हैं। देर शाम तक की गई कार्रवाई में आय से सौ प्रतिशत से अधिक सम्पत्ति होने का खुलासा हुआ है। यह प्रतिशत कार्रवाई पूरी होने तक बढ़ सकता है।
विदेश में बेटी का विवाह, किया बड़ा खर्च
जाँच के दौरान यह बात सामने आई है कि हरिशंकर ने अपनी बेटी की शादी विदेश में की है। शादी के बाद उनकी बेटी वहीं रह रही है। उसके विवाह पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। जाँच टीम बेटी के विवाह में किए गए खर्च का ब्यौरा भी जुटा रही है।
जिले के स्कूलों में ही रहे पदस्थ
जाँच के दौरान खुलासा हुआ कि वर्ष 1986 में शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर पदस्थ होने के बाद हरिशंकर ने पूरी नौकरी जबलपुर में ही की। वे जिले के अलग-अलग स्कूलोंं में पदस्थ रहे और शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य स्रोतों से यह सम्पत्ति जुटाई।
पी-2
Created On :   5 Feb 2025 11:26 PM IST