जबलपुर: जिपं सदस्य के उपचुनाव के लिए ईवीएम का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

जिपं सदस्य के उपचुनाव के लिए ईवीएम का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
  • 86 मतदान केंद्रों के लिये ईवीएम मशीनों को आवंटित किया गया
  • जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अधिकारी भी मौजूद थे
  • सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम से सम्पन्न कराई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिला पंचायत जबलपुर के वार्ड क्रमांक-सात (कुंडम) के सदस्य के चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम मशीनों के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के कक्ष में सम्पन्न हुई।

रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया एनआईसी के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला ने राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम से सम्पन्न कराई। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में वार्ड क्रमांक-सात में शामिल 34 ग्राम पंचायतों में स्थित 86 मतदान केंद्रों के लिये ईवीएम मशीनों को आवंटित किया गया।

इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अधिकारी भी मौजूद थे। श्री शुक्ला ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद के लिये हो रहे उप चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम मशीनों का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन सोमवार 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे होगा।

दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन में ईवीएम मशीनों को मतदान केंद्र आवंटित किये जायेंगे। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-सात के सदस्य रिक्त पद के चुनाव हेतु मतदान 27 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

Created On :   15 Jan 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story