- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहले करना पड़ा इंतजार और जब मीटिंग...
पहले करना पड़ा इंतजार और जब मीटिंग हाॅल खुला तो मिली गंदगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
यूविन पोर्टल प्रशिक्षण के लिए जिला अस्पताल आईं एएनएम उस वक्त बिफर गईं, जब उन्हें मीटिंग हाॅल बंद होने के कारण 2 घंटे बारिश में इंतजार करना पड़ा और जब हाॅल खुला तो गंदगी पसरी मिली। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल विक्टोरिया में बुधवार को यूविन पोर्टल प्रशिक्षण के लिए शहरी क्षेत्र की एएनएम को बुलाया गया था। प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे से होना था। एएनएम जब तय समय पर आरसीएच हाॅल पहुँचीं तो हाॅल बंद था। इस बीच बारिश भी होने लगी। बारिश में गेट खुलने का इंतजार करते हुए इसकी सूचना अधिकारियों दी गई तो 2 घंटे बाद 5 बजे गेट खुला। गेट खुलते ही जब सभी ने भीतर प्रवेश किया तो गंदगी पसरी मिली। यहाँ ठीक से खड़े होना भी मुश्किल था। अधिकारियों को जानकारी देने के बाद बड़ी मुश्किल से हाॅल की सफाई कराई गई। इसके बाद प्रशिक्षण 5 बजे शुरू हुआ। नोडल अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते साफ-सफाई हो नहीं सकी थी, लेकिन जानकारी मिलते ही साफ-सफाई कराई गई और ट्रेनिंग दी गई।
स्तनपान के लाभ पर हुई चर्चा
1 अगस्त से 8 अगस्त तक मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत रानी दुर्गावती (लेडी एल्गिन) हॉस्पिटल में काउंसलिंग ऑवर का आयोजन हुआ। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष योगिता सिंह एवं जबलपुर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा राव की उपस्थिति में स्तनपान की आवश्यकता तथा लाभों पर चर्चा की गई एवं फल वितरित किये गये। स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत इंडियन मेनोपॉज सोसायटी जबलपुर की अध्यक्ष डॉ. अलका अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब जबलपुर मिड टाउन की सदस्यों की उपस्थिति में स्तनपान की शपथ दिलाई गई। इसी तारतम्य में गुरुवार को तीसरे दिन नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
Created On :   4 Aug 2023 1:49 PM IST