- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर बेचे जा...
जबलपुर: ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर बेचे जा रहे थे नकली लोअर
- गोहलपुर पुलिस की दो दुकानों में दबिश
- बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट टैग जब्त, मामला दर्ज
- दुकान में रखे लोवर की कंपनी क्षेत्राधिकारियों एवं उनकी टीम ने जाँच शुरू की।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गोहलपुर थानांतर्गत रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के 2 दुकान संचालकों द्वारा ब्रांडेड कंपनी के टैग लगाकर नकली लोअर बेचे जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उन दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि गुरुवार को ग्राम कुकुरा पोस्ट भरावन थाना अतरौली हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय सुमित कुमार ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह के समक्ष शिकायत कर बताया था कि क्लस्टर मार्केट की दुकानों में ब्रांडेड कम्पनी के टैग लगाकर कम दामों पर नकली लोअर का विक्रय किया जा रहा है।
मौके से जब्त की नकली सामग्री
एएसपी समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के निर्देशन में पुलिस टीम ने सुमित तथा उनकी टीम शुभम खत्री एवं मो. एजाज को साथ में लेकर क्लस्टर मार्केट स्थित दुकान नम्बर 142 व्हीएल शाॅप में दबिश दी। तब यहाँ बैठे गली नम्बर 6 सदर कैंट निवासी 45 वर्षीय राकेश जैन से पूछताछ की गई।
दस्तावेज पेश नहीं कर सका दुकान संचालक
इस दौरान दुकान में रखे लोवर की कंपनी क्षेत्राधिकारियों एवं उनकी टीम ने जाँच शुरू की। इस पर ब्रांडेड कम्पनी के टैग लगे 240 लोअर एवं एक अन्य नामी कंपनियों के 103 लोअर सहित कुल 343 नकली लोअर और स्टीकर रखे पाए गए।
इस दौरान दुकानदार राकेश जैन किसी भी प्रकार के दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद उक्त नकली लोअर के अलावा 4800 टैग, 102 छोटे टैग एवं 700 स्टीकर भी जब्त किए गए।
इसी तरह दुकान नं. 142 इन स्टाइल क्रिएशन में दबिश दी गयी। तब यहाँ बैठे तिलक वार्ड नरघैया कोतवाली निवासी 30 वर्षीय सनी जैन के पास से भी 484 नकली लोअर एवं टैग पुलिस टीम ने जब्त किए।
पुलिस ने दोनों दुकान संचालकों पर काॅपीराइट एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   24 Feb 2024 6:59 PM IST