- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने पर जताया...
जबलपुर: सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने पर जताया विरोध
- 62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के हितों का भी ध्यान रखा जाए।
- विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
- केवल मंत्रालयीन कर्मचारियों को ही 3 वर्ष की सेवा वृद्धि का लाभ क्यों दिया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन ने मंत्रालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से 65 वर्ष करने पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उनका कहना है कि सभी कर्मचारी अपने कार्य में दक्ष हैं तो फिर केवल मंत्रालयीन कर्मचारियों को ही 3 वर्ष की सेवा वृद्धि का लाभ क्यों दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि यदि सेवावृद्धि जरूरी है तो 62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के हितों का भी ध्यान रखा जाए।
इस दौरान राजकुमार दुबे, केएस ठाकुर, इन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र कुमार नामदेव, सीएस सेन, रामचरण सेन आदि मौजूद रहे।
पेंशनर्स ने कुलपतियों को सौंपा ज्ञापन
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय और नानाजी देशमुख वेटरनरी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स ने गुरुवार को बैठक की। उसके बाद दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इसमें माँग की गई है कि सातवें वेतनमान के आधार पर मासिक पेंशन, लंबित महँगाई भत्ते का भुगतान, भविष्य निधि ग्रेच्युटी सहित सभी भुगतान एक माह में करने की माँग की गई है।
इस दौरान आरके प्यासी, जीडब्ल्यू रत्नपारखी, डॉ. डीपी महेरे, डीडी शर्मा, सियाराम विश्वकर्मा, संतोष पटेल, प्रदीप नेमा आदि मौजूद रहे।
Created On :   9 Feb 2024 10:36 AM GMT