- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्रामीण हिस्सों से शहर आने वाले...
जबलपुर: ग्रामीण हिस्सों से शहर आने वाले वाहनों में बेतहाशा ओवरलोडिंग
- हर साल चरगवाँ और पाटन मार्ग में होता है हादसा
- कुछ दिनों तक चेकिंग, फिर भुला देता है परिवहन विभाग
- ऐसे हादसे हर कुछ समय के बाद शहर में और आसपास के जिलों में भी लगातार हो रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डिण्डोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र में ओवरलोड पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब दो-तीन दिनों तक वाहनों की चेकिंग का दौर शुरू होगा। ओवरलोड सवारी वाहनों की चेकिंग की जाएगी और कुछ दिनों बाद फिर इन वाहनों को सड़कों पर चलने की छूट मिल जाएगी।
लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस कभी शहर और आसपास के जिलों में भी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई नहीं करते, जिससे ओवरलोड चलने वालों के हौसले बुलंद रहते हैं। शहर में तिलवारा चरगवाँ मार्ग में हर विंटर और समर सीजन में श्रमिकों को पिकअप वाहनों में लादकर लाया जाता है, जिससे हादसा होता है।
इसी तरह पाटन क्षेत्र में भी मुख्य मार्ग में ओवरलोड की वजह से हादसा होता है। हर साल आसपास होने वाले किसी भी बड़े हादसे से सीख नहीं ली जाती है, जिसका नतीजा है कि ऐसे हादसे हर कुछ समय के बाद शहर में और आसपास के जिलों में भी लगातार हो रहे हैं।
लोगों का कहना है कि डिण्डोरी शहपुरा क्षेत्र में हुये हादसे से न तो परिवहन विभाग सीख लेगा और न ट्रैफिक पुलिस कोई कदम उठाएगी।
Created On :   1 March 2024 1:50 PM IST