- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परीक्षा आज से, गर्मी की वजह से...
5वीं-8वीं की पुन: परीक्षा आज से, गर्मी की वजह से अस्पतालों के संपर्क में रहेंगे स्कूल
- परीक्षा 65 केंद्रों पर, 12 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, ऑनलाइन आएँगे प्रश्न पत्र
- बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर भी अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
- 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएँ 3 जून से शुरू हो रही हैं, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा आज सोमवार से शुरू होने जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित परीक्षा 8 जून तक संचालित होगी। इस परीक्षा में ऐसे बच्चे हिस्सा लेंगे, जो मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं।
परीक्षा जिले के 65 केंद्रों में होगी, जिसमें तकरीबन 12 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। खास बात यह है की गर्मी के प्रकोप को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को समीपी अस्पताल के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर बच्चों को लू से बचाने की व्यवस्था की जाए। हालांकि परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बावजूद पूरी सर्तकता और सावधानी बरतने की तैयारियाँ की गई हैं।
प्रश्न पत्रों के लिए इस बार से नई व्यवस्था की गई है जिसमें सुबह-सुबह केंद्रों काे भोपाल से ऑनलाइन पेपर मिलेंगे। इसके बाद केंद्र प्रभारी स्कूल में ही फोटो कॉपी कर प्रश्नपत्र वितरित कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 5वीं और 8वीं की मुख्य परीक्षा में 12 हजार ऐसे बच्चे बचे थे, जो पास नहीं हो पाए। ऐसे बच्चों के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन किया गया है।
5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएँ 3 जून से शुरू हो रही हैं, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। बच्चों को गर्मी और लू से बचाने के इंतजाम करने के लिए भी केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
-योगेश शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक
सेंटर में ऐसे इंतजाम
बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर भी अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ठंडे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यह भी ख्याल रखा जाएगा कि नियमित अंतराल के बाद बच्चे पानी पीते रहे।
लू व डिहाइड्रेशन से बचने के लिए केंद्रों में ओआरएस, इलेक्ट्रॉल पाउडर, ग्लूकोज रखे जाएँगे।
Created On :   3 Jun 2024 2:10 PM GMT