- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी करते...
jabalpur News: सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी करते नजर आए बाल सुधार गृह से भागे आठ नाबालिग

jabalpur News। रांझी थाना क्षेत्र में गोकलपुर स्थित बाल सुधार गृह के चौकीदार पर हमला कर भागने वाले आठ नाबालिग शोभापुर के पास एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सभी नाबालिगों के खिलाफ चौकीदार पर हमला कर अभिरक्षा से फरार होने, बलवा मारपीट आदि की धाराओं व दूसरा मामला बाइक चाेरी करने का प्रयास का दर्ज किया है। उधर बुधवार तक नाबालिगों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात डेढ़ बजे के करीब बाल सुधार गृह के 8 अपचारी बालक बैरक से बाहर निकले और चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल से चाबी माँगी। चाबी नहीं देने पर सभी ने मिलकर चौकीदार पर हमला किया और चाबी लेकर छत के रास्ते से भाग निकले थे। जानकारी लगने पर पुलिस द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं लग सका है। पुलिस नाबालिगों के परिजनों व करीबियों से पूछताछ कर उनकी पतासाजी में जुटी है।
सड़क पर खड़ी बाइक उठाई
जाँच के दौरान पुलिस ने आसपास के भागने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की, जिसमें रात 2 बजे के करीब आठों नाबालिग शोभापुर के पास एक कैमरे में नजर आए। वे सड़क किनारे खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनडब्ल्यू 4754 चोरी कर उसे घसीटकर कुछ दूर ले गए और स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई तो उसे सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले।
ट्रेन से भागने की आशंका
जाँच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि बाल सुधार गृह से भागे नाबालिग शोभापुर से अधारताल स्टेशन की तरफ गए और वहाँ से ट्रेन में बैठकर कटनी या इटारसी की तरफ गए होंगे। पुलिस द्वारा दोनों जगहों पर पुलिस काे सूचना भेजी गई है।
दो एफआईआर दर्ज
इस संबंध में टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर हमला कर भागने वाले नाबालिगों के खिलाफ मारपीट कर अभिरक्षा से फरार होने के अलावा चोरी का मामला भी दर्ज किया गया है। इनकी पतासाजी के लिए परिजनों व करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
Created On :   5 Feb 2025 11:28 PM IST