- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हर तरफ मोदी-मोदी की गूँज, पूरे...
हर तरफ मोदी-मोदी की गूँज, पूरे मार्ग पर बरसे पुष्प
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश के पहले रोड शो के दौरान रविवार को उत्सव जैसा नजारा दिखा। कहीं वैदिक मंत्रोच्चार के स्वर गूंज रहे थे तो कहीं गेड़ी और अहीर नृत्य के बीच संस्कृति की झलक दिखी। कटंगा स्थित शहीद भगत सिंह चौक से लेकर आदि शंकराचार्य चौक तक रोड शो के पूरे मार्ग पर पुष्पों की बारिश के बीच मोदी-मोदी के नारे गूँजते रहे। करीब 45 मिनिट तक चले रोड शो के दौरान संस्कारधानी वासी पीएम के स्वागत के लिए आतुर दिखे। पीएम ने रास्ते भर हाथ हिलाते हुए जनता का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुँचे। रोड पर बने सुसज्जित गलियारों के दोनों ओर खड़े लोग हाथों में पीएम मोदी के पोस्टर लिए उत्साहित भाव से मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे थे। पीएम मोदी खुली जीप में सवार थे। खास बात ये है कि रोड शो के पूरे रूट में पीएम मोदी के हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल रहा। रोड शो के रूट में पीएम मोदी के स्वागत के लिए विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में मंच बनाए गए थे।
राजनीति के जानकारों का मानना है कि महाकोशल का केन्द्र मानी जाने वाली संस्कारधानी में प्रदेश के पहले रोड शो का आयोजन अंचल की चार संसदीय सीटों को साधने का एक प्रयास है।
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ आगमन
श्री मोदी का कटंगा चौराहे पर शाम करीब साढ़े 6 बजे आगमन हुआ। प्रधानमंत्री अपनी विशेष बुलेटप्रूफ काले रंग की कार से उतरे और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने गए। इसके पश्चात प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से मिले। मोदी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ खुले रथपर सवार हुए।
दो स्वागत मंच टूटे, कई हुए घायल
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान आधा सैकड़ा से ज्यादा स्वागत मंच बनाए गए थे। भीड़ इतनी थी कि धक्का-मुक्की के दौरान दो स्वागत मंच टूट गए, जिसके कारण मंच पर खड़े लोग नीचे गिर पड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में एक पुलिसकर्मी समेत करीब 10 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सिटी बंगाली क्लब और राम मंदिर मदन महल द्वारा बनाए गए स्वागत मंचों पर क्षमता से अधिक लोग पहुँच गए। पीएम का काफिला जब इन मंचों के सामने से गुजरा तभी एकाएक मंच ढह गए और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
अचानक से बढ़ी भीड़, फिर गिरा मंच
सागर से आए आरक्षक योगेंद्र जाटव, जबलपुर के विकी कौशल, रिद्धि वर्मा ने बताया कि वे लोग राम मंदिर मदन महल के मंच पर खड़े थे और अचानक मंच गिर गया। इसी तरह बंगाली क्लब के मंच पर रहीं अनुभा राय, दीपक मिश्रा और लता ने बताया कि पीएम का काफिला मंच के नजदीक आते ही भीड़ बढ़ गई और मंच गिर गया। मंच के लिए लगाई गईं टेबलों के बीच में लोग फँस गए। कुछ घायलों को अस्पताल भी भेजा गया।
सैकड़ों क्विंटल फूलों से हुआ स्वागत
पीएम के रोड शो को लेकर शाम 4 बजे से ही भीड़ जुटने लगी और रोड शो शुरू होने तक बैरिकेडिंग के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। रोड शो के लिए सैकड़ों क्विंटल फूल भी मँगवाए गए थे। जिन्हें रोड शो के रूट के दोनों ओर बनाए गए मंचों तक पहुँचाया गया। रोड शो के दौरान लोगों ने फूलों की बारिश कर पीएम का स्वागत किया।
कुशल प्रबंधन से ऐतिहासिक रोड शो
पीएम मोदी के रोड शो की सफलता में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कुशल प्रबंधन एवं संगठन क्षमता देखने मिली। उन्होंने पश्चिम विधानसभा में दो दिन पहले ही स्थान फाइनल होने के बाद अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ तैयारी की और सफल कार्यक्रम हुआ।
इंदौर की तर्ज पर कराई तैयारी
पीएम के रोड शो के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी मोर्चा संभाला था और उन्होंने इंदौर में हुए रोड शो के तर्ज पर यहां तैयारी कराई। रोड शो के लिए गलियारा तैयार कराया और कार्यक्रम से पहले िनरीक्षण कर पूरा मुआयना किया। कार्यक्रम की सफलता में उनका भी योगदान भी रहा।
कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे
पीएम मोदी के जबलपुर आगमन पर विधायक और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भीड़ लेकर पहुंचे थे। डुमना एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर िसंह अन्नू, विनोद गोंटिया, डा. एमसी डाबर, अखिलेश जैन व रोड शो स्थल पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, रानू तिवारी, संदीप जैन, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव आदि ने स्वागत किया। वहीं आदिशंकराचार्य चौक में विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदू, अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, अंचल सोनकर मौजूद रहे। वहीं विधायक डा. अभिलाष पांड की नमो हेट्रिक टी शर्ट देखकर उन्होंने सराहना की।
एक नजर में
- रोड शो में कई लोग अतरंगी वेषभूषा में नजर आए।
- लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भी समाँ बाँधा।
- नगर पंडित सभा व महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के आचार्यों ने सस्वर मंत्रोच्चार किया।
- कुछ मंचों पर हथकरघा, मिट्टी के बर्तन से जुड़ी झाँकियाँ देखने मिलीं।
-मैं हूँ मोदी का परिवार लिखे हुए पीएम मोदी के कटआउट भी हाथों में नजर आए।
- पीएम के आगमन को लेकर 4 अस्पतालों को आपात स्थिति के लिए तैयार किया गया।
- जीतो के मंच पर खड़ी एक बच्ची द्वारा बनाया स्केच पीएम ने सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से मँगवाया।
Created On :   7 April 2024 11:16 PM IST