- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नशे की सौदागरी: गुजरात की कंपनी से...
नशे की सौदागरी: गुजरात की कंपनी से ऑर्डर देकर मंगाए गए 18 हजार इंजेक्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वालों ने नया तरीका अपनाते हुए सीधे कंपनी से थोक में माल बुलाना शुरू कर दिया है। इसकी भनक लगने पर गोहलपुर पुलिस ने चंडाल भाटा स्थित एक ट्रांसपोर्ट में छापेमारी कर ऑर्डर देकर सीधे कंपनी से बुलाए गए 18360 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। नशीले इंजेक्शन की खेप बुलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंडालभाटा के पास दबिश देकर तीन युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने पर तीनों ने अपने नाम रांझी पुरानी बस्ती निवासी आकाश कोरी, प्रेमसागर निवासी सतेंद्र सोनकर एवं शांति नगर निवासी सौरभ साकेत बताए। तीनों के पास से बरामद किए गए कॉर्टन में नशीले इंजेक्शन भरे हुए थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये नशीले इंजेक्शन चंडालभाटा केवी ट्रांसपोर्ट से उठाए हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस जब ट्रांसपोर्ट पहुँची तो वहाँ पता चला कि उक्त कॉर्टन गुजरात से न्यू बालाजी फार्मा के नाम बुलवाए गए हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि ट्रांसपोर्ट से कॉर्टन की डिलीवरी लेकर वे जिलों के अलग-अलग हिस्सों में डिलीवरी करने वाले थे। बरामद किए गए नशीले इंजेक्शनों की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास बताई गई है।
रसीद, बिल व सील आदि जब्त
जाँच के दौरान पता कि नशीले इंजेक्शनों का कारोबार करने वाले बड़े सौदागर महेश विश्वकर्मा उर्फ महेश साहू ने ऑर्डर देकर इंजेक्शन बुलवाए थे। उसने फर्जी न्यू बालाजी नाम से फार्मा कंपनी बनाई थी। उसी फर्म के नाम पर गुजरात की ब्लू जेजिस इंजेक्शन कंपनी में सप्लाई का ऑर्डर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से न्यू बालाजी फार्मा कंपनी की रसीद, बिल और सील आदि सामान जब्त किया है।
पूर्व में पकड़े गए थे 38 लाख के इंजेक्शन
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने जुलाई 2023 में नरसिंह मंदिर रांझी निवासी नीरज परियानी और लालमाटी निवासी राजू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उनसे 38 लाख कीमत के 62 हजार नशीले इंजेक्शन पकड़े थे। नशीले इंजेक्शन नीरज अपने गोदाम में रखता था। वहीं आरोपी राजू का भाई महेश विश्वकर्मा भी इस कारोबार में शामिल था।
Created On :   29 May 2024 6:00 PM GMT