बर्खास्त बिशप पीसी सिंह का करीबी प्रेम मसीह डुमना एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Dismissed bishop PC Singh's close friend Prem Masih arrested from Dumna airport

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चर्च की लीज पर मिली बेशकीमती जमीन को खुर्द-बुर्द करने के मामले में बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के करीबी प्रेम मसीह को गुरुवार को ईओडब्ल्यू ने डुमना एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि वह विमान से दिल्ली भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ ईओडब्ल्यू व ईडी में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। वह ईडी के मामले में जमानत कराने के उद्देश्य से जबलपुर आया था। इसकी भनक लगने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। ईओडब्ल्यू द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया को मिशन कम्पाउंड स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी के पास 4 हजार वर्गफीट जमीन शासन द्वारा लीज पर दी गई थी। उक्त जमीन चर्च के अधिपत्य में थी। इस जमीन को पीसी सिंह ने बिशप बनने के बाद अपने करीबी प्रेम मसीह के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली थी। दस्तावेजों की जाँच के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा बर्खास्त बिशप पीसी सिंह व प्रेम मसीह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही प्रेम मसीह भाग गया था, जिससे उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

छापे में मिली थी बड़ी रकम और विदेशी मुद्रा

जानकारी के अनुसार चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया की शैक्षणिक संस्थानों से करोड़ों की हेराफेरी के मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा 8 सितम्बर 2022 को पीसी सिंह के घर पर छापेमारी की गई थी। छापे के दौरान भारी मात्रा में नकदी, ज्वैलरी व विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी। इस मामले में ईडी ने भी पीसी सिंह, प्रेम मसीह व अन्य को आरोपी बनाया था। उक्त मामले में जमानत कराने के लिए प्रेम मसीह गुरुवार को जबलपुर आया था।

फ्लाइट रुकवाई, नीचे उतरते ही पकड़ा

सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रेम मसीह के विमान से मुंबई भागने की जानकारी लगने पर ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज टीम के साथ एयरपोर्ट पहुँचे, तो पता चला कि प्रेम मसीह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बैठ चुका है और फ्लाइट का गेट बंद होने वाला है। ईओडब्ल्यू एसपी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से चर्चा कर फ्लाइट को रुकवाया और प्रेम मसीह को फ्लाइट से उतरवाकर गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   12 Oct 2023 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story