- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रेलवे...
जबलपुर: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक
- रेलवे और एयरपोर्ट इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं
- रेलवे के विस्तार में भू अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई
- रेलवे के लिए भी हितकारी है और आमजन को भी इससे फायदा मिलेगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज रेलवे अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस बैठक कर विंध्य क्षेत्र में रेल विस्तार को लेकर चर्चा की।
बैठक में रेलवे के जीएम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय,श्री मनोज अग्रवाल के साथ डॉ. जितेंद्र जामदार, श्री आशीष दुबे व श्री प्रभात साहू उपस्थित थे।
इस दौरान रीवा- सिंगरौली रेल लाइन, सीधी- सिंगरौली के बीच रेलवे के सुदृढ़ीकरण में आ रहे अवरोध, गोविंदगढ़ और सीधी के बीच के मुद्दे, कटनी- चोपन रेल डबलिंग आदि मुद्दों के साथ ही रेलवे के विस्तार में भू अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लिए रीवा- सिंगरौली, सीधी - सिंगरौली रेल लाइन एक लाइफ लाइन है।
इसके साथ रेलवे के लिए भी हितकारी है और आमजन को भी इससे फायदा मिलेगा।
रेलवे और एयरपोर्ट इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं अतः इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए और इस विषय को लेकर शीघ्र ही एक बैठक की जायेगी।
जिसमे रेलवे के अधिकारियों के साथ संभागीय कमिश्नर, आई जी, डीआईजी,सबंधित जिलों के कलेक्टर व एसपी रहेंगे।
Created On :   1 Feb 2024 2:22 PM IST