- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सौभाग्य योजना में गड़बड़ी पर...
जबलपुर: सौभाग्य योजना में गड़बड़ी पर कार्रवाई हो, किया प्रदर्शन
- शक्ति भवन के गेट पर घंटों तक चलती रही नारेबाजी
- प्रबंधन से मिलने के लिए माँग करते रहे प्रदर्शनकारी
- प्रदर्शन के दौरान योजना में अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई करने की माँग की गई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत भारत सरकार की सौभाग्य योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए सोमवार को शक्ति भवन के गेट पर सर्व आदिवासी सामाजिक संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक जमकर नारेबाजी भी की तथा प्रबंधन से मिलने की माँग पर अड़े रहे। प्रदर्शन के दौरान योजना में अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई करने की माँग की गई। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही।
प्रदर्शनकारी मोहन सिंह उईके का आरोप था कि योजना के तहत 361 करोड़ राशि का घोटाला किया गया है। याेजना में गड़बड़ी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसको लेकर पिछले दिनों एक ज्ञापन भी सौंपा गया था।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर विधायक बरघाट कमल मर्सकोले द्वारा ध्यानाकर्षण भी लगाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि योजना अति गरीब आदिवासी परिवारों के लिये लाई गई गई थी लेकिन योजना में गड़बड़ी कर आदिवासियों के हक व अधिकारों का हनन किया गया है।
योजना में ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से गड़बड़ियाँ की गईं। खासकर मंडला, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना एवं सागर जिलो में जाँच के दौरान भारी गड़बड़ियों का खुलासा हुआ।
इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई हो और उनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर गबन की राशि की वसूली जाए। प्रदर्शन के बाद माँगों को लेकर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान मोहन सिंह उईके, मांगी लाल मरावी, शिवचरण मरकाम, सुरेश करर्वेती, डब्बल सिंह परस्ते, दान सिंह बरकड़, अजय परते, क्रेष सवर्ते, गेंदलाल डेहरिया, देव सिंह मरावी, रामकुमार बड़कड़े, छोटे परते, सुंदर कुशराम, नन्हेलाल सैयाम, प्रेम सिंह, छोटे उईके, गोविंद यादव, गोकल सिंह परस्ते, शंकर सिंह आर्मो आदि उपस्थित थे।
Created On :   12 March 2024 2:01 PM GMT