- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सट्टे की कमाई से बनाया गया 3 मंजिला...
सट्टे की कमाई से बनाया गया 3 मंजिला मकान को ढहाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिंघई कॉलोनी निवासी कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर द्वारा सट्टे की कमाई से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए गए तीन मंजिला मकान को ढहा दिया गया। सोमवार की सुबह पुलिस, प्रशासन व ननि के अमले द्वारा 3 मंजिला अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई, जो कि देर रात तक जारी रही। इस दौरान हंगामा होने की आशंका के चलते आधा दर्जन टीआई एवं पुलिस बल मौजूद था। ज्ञात हो कि आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा गया था।
इस संबंध में सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि निवाडग़ंज गल्ला मंडी क्षेत्र में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर पिछले दिनों पुलिस ने छापेमारी कर 27 जुआडिय़ों को पकड़कर 4 लाख 32 हजार रुपए जब्त किए थे। सभी सटोरियों का जुलूस निकालकर थाने पहुँचाया गया था। वहीं मुख्य सरगना नरेश ठाकुर मौके से फरार हो गया था। उसके खिलाफ बमबाजी, मारपीट, सट्टा-जुआ के 59 मामले दर्ज हैं। उक्त आरोपी के खिलाफ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी टीके विद्यार्थी, ननि आयुक्त स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की गई। आरोपी द्वारा करीब 6 सौ वर्गफीट भूमि पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए गए तीन मंजिला मकान को गिराने की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सुरेश सोनी, टीआई अनिल गुप्ता, वीरेंद्र पवार, सुश्री प्रियंका केवट, श्रीमती रीना पांडे के साथ थानों का पुलिस बल एवं ननि का अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।
गली में नहीं पहुँच सकी जेसीबी
सिंघई कॉलोनी में जिस जगह सटोरिया द्वारा मकान बनाया गया है। वहाँ संकरी गली होने के कारण जेसीबी मशीन नहीं पहुँच पाई, जिसके चलते अतिक्रमण दस्ते द्वारा ग्रिल मशीन के जरिए मकान पंक्चर कर ढहाया जा रहा है। वहीं आसपास लगे मकानों को कोई नुकसान न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
अपराधियों पर शिकंजा
संगठित रूप से अपराध करने जुआ-सट्टा खिलाने व नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं अपराधों को जड़ से खत्म करने प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते आरोपी के अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की गई है।
-तुषारकांत विद्यार्थी, एसपी
Created On :   15 May 2023 11:36 PM IST