शुरू हुआ माढ़ोताल तालाब का गहरीकरण

शुरू हुआ माढ़ोताल तालाब का गहरीकरण
सरोवर को नया जीवन देने में जुटी तीन जेसीबी मशीनें, होगा सौंदर्यीकरण

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नगर निगम ने गुरुवार से माढ़ोताल तालाब के गहरीकरण का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन तीन जेसीबी मशीनें तालाब में उतरीं और काम का श्रीगणेश किया।

कहा जा रहा है कि जल्द ही जेसीबी मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नगर निगम की कोशिश है कि मानसून के पहले खुदाई का काम पूरा कर लिया जाए। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से तालाबों के लिए मिली एक करोड़ रुपए की राशि से माढ़ोताल में काम शुरू कराया गया है। इस काम में क्षेत्रीय नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है। खुदाई के बाद तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई जाएगी।

भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया है तालाब

माढ़ोताल तालाब निजी व्यक्ति के नाम पर दर्ज था। भू-माफियाओं ने कैंचमेंट एरिया को बंद कर तालाब को सुखा दिया था। धीरे-धीरे तालाब की जमीन पर बिल्डिंगें तानी जा रही थीं। भास्कर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जिसे हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी ने सरकारी घोषित किया था। इसके बाद तालाब भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त हो पाया। नगर निगम ने अब तालाब की खुदाई का काम शुरू किया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल्द ही तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए।

Created On :   9 Jun 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story