- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कच्चे मकान के दरवाजे में जा फँसा...
गाँव वालों ने किया रेस्क्यू: कच्चे मकान के दरवाजे में जा फँसा मगरमच्छ
- खमरिया के मटामर गाँव में घटना के बाद फैली दहशत
- राहगीरों पर हमला और घरों में भी घुसपैठ करने लगे हैं, जिसके कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। परियट नदी से लगे गाँवों में मगरमच्छों के बढ़ते मूवमेंट से हड़कंप मचा हुआ है। रहवासी एरिया के खेत, तालाब, नाले और खाली पड़े प्लाॅटों तक सीमित रहने वाले मगरमच्छ अब सड़क से गुजरने वाले राहगीरों पर हमला और घरों में भी घुसपैठ करने लगे हैं, जिसके कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।
शनिवार को रिठौरी में साइकिल सवार दंपति पर हमला करने की घटना के बाद रविवार की सुबह मटामर गाँव में रहने वाले नेतराम बर्मन के घर में एक सात-आठ फीट लंबा मगरमच्छ पहुँच गया और घर के अंदर घुसने लगा लेकिन दरवाजा छोटा होने के कारण फँस गया।
मगरमच्छ को देखकर अंदर मौजूद बर्मन परिवार के लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आवाजें सुनकर पूरा गाँव एकत्रित हो गया और सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ भी पहुँच गए। गाँव वालों का कहना है कि घटना के संबंध में वन विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक किसी तरह की मदद न मिलने के बाद गाँव वालों ने जाल और रस्सियों से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे परियट नदी में छोड़ा।
Created On :   27 Aug 2024 6:34 PM IST