जबलपुर: 151 टेबलों पर होगी मतों की गणना, 18 से अधिक राउंड नहीं होंगे

151 टेबलों पर होगी मतों की गणना, 18 से अधिक राउंड नहीं होंगे
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

विधानसभा चुनावों की मतगणना अब 112 नहीं बल्कि कुल 151 टेबलों पर होगी। जिले के सभी आठों निर्वाचन क्षेत्र के 2132 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती 126 टेबलों पर की जाएगी, जबकि डाक मतपत्रों की गिनती 25 टेबलों पर होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले से भेजे गए प्रस्ताव पर विधानसभा क्षेत्र पाटन और पनागर में 4-4 तथा विस क्षेत्र बरगी, पश्चिम एवं विस क्षेत्र सिहोरा में ईवीएम पर डाले गए मतों की गणना के लिए 2-2 अतिरिक्त टेबल लगाने की मंजूरी दे दी है। विधानसभा क्षेत्र पाटन और पनागर के वोटों की गिनती अब 18-18 टेबलों पर तथा विस क्षेत्र बरगी, पश्चिम और सिहोरा के ईवीएम के मतों की गिनती 16-16 टेबलों पर की जाएगी। जिले के शेष तीन विस क्षेत्र पूर्व, उत्तर, और कैंट के ईवीएम के मतों की गणना में 14-14 टेबलों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बुधवार को पत्रकारों के समक्ष जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग से 5 विधानसभा क्षेत्रों के गणना कक्ष में अतिरिक्त टेबल लगाने की मिली अनुमति से अब कहीं भी मतगणना के 18 से अधिक राउंड नहीं होंगे।

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अिधकारियों के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान श्री सुमन ने व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गणना एजेंट के फार्म गुरुवार शाम तक जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   30 Nov 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story