- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 50 लाख के गार्डन पर मनमर्जी का...
जनसुनवाई: 50 लाख के गार्डन पर मनमर्जी का निर्माण, कलेक्ट्रेट पहुँचे लोग
- जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं आवेदकों की समस्याएँ
- अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
- पुरानी बाउंड्री हटाकर उसी के बेस पर नई बाउंड्री बना दी गई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बिलहरी नर्मदा नगर की मोहल्ला समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा उनकी काॅलोनी में उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत करीब 50 लाख रुपए है लेकिन निर्माण कार्य इतना घटिया हो रहा है कि उसकी जाँच करानी आवश्यक है।
पुरानी बाउंड्री हटाकर उसी के बेस पर नई बाउंड्री बना दी गई है। मेन गेट आदि भी बेहद खराब गुणवत्ता के हैं जिससे किसी भी दिन अनहोनी की संभावना है। मोहल्ला समिति की ओर से अध्यक्ष आरसी निरंजन ने लिखित पत्र सौंपा और बताया कि पूरे गार्डन में बारिश का पानी भर रहा है, मनमर्जी से 3 गेटों का निर्माण कराया गया जबकि लोग चाहते हैं कि केवल 2 गेट हों।
लगातार 10 माह से निर्माण हो रहा है जिससे काॅलोनी में कोई भी आयोजन नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
छह प्रकरणों में दोनों पक्षों के समक्ष की गई सुनवाई
साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 110 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जनसुनवाई में आए नागरिकों से उनकी समस्याएँ सुनीं तथा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में आए 110 आवेदनों के अलावा 32 ऐसे आवेदन भी प्राप्त हुए जो पूर्व में भी आ चुके थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने जनसुनवाई के तहत ही दो पक्षों के बीच विवाद से जुड़े छह प्रकरणों की समक्ष में सुनवाई भी की।
उन्होंने इन प्रकरणों में आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों को सुना तथा उचित समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इन प्रकरणों में कूटरचित षड्यंत्र रचकर आदिवासी भूमि बेचने, अपील प्रकरण को निरस्त करने, गलत जाँच रिपोर्ट बनाए जाने से संबंधित प्रकरण शामिल थे। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गाैंड ने भी समस्याएँ सुनीं।
Created On :   11 Sept 2024 7:07 PM IST