जबलपुर: पटाखा बाजार की परमिशन में लेन-देन की शिकायत, चीफ विजिलेंस जाँच बैठाई

पटाखा बाजार की परमिशन में लेन-देन की शिकायत, चीफ विजिलेंस जाँच बैठाई
  • जीसीएफ के चार्जमैन पर गंभीर आरोप
  • दिल्ली से लेकर कानपुर मुख्यालय तक पहुँचा मामला
  • शिकायतकर्ताओं से माँगे सबूत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। न्यू लाइन ग्राउण्ड में पटाखा दुकान लगाने की अनुमति देने के मामले में जीसीएफ के चार्जमैन कठघरे में आ गए हैं। आरोप है कि पहले मनाही की गई और फिर बाद में पैसे लेकर मंजूरी दे दी गई।

पटाखा व्यापारियों ने पुख्ता सबूत के साथ मामले की शिकायत सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के अलावा निर्माणी के कानपुर स्थित मुख्यालय और सीबीआई को भेजी है।

खास बात यह है कि निर्माणी मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ताओं से सबूत माँगे। पता चला है कि मंगलवार से जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

लेन-देन का वीडियो भी

चार्जमैन पर लेन-देन के आरोप लगाए गए हैं उसके लिए पर्याप्त सबूत भी जुटाए गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि अनुमति देने के लिए कच्ची रसीदें काटकर अवैध वसूली गई है।

शिकायतकर्ताओं ने निर्माणी मुख्यालय को जवाबी पत्र पर कहा है कि वीडियो के अलावा कच्ची रसीदों की कॉपी भी शिकायत के साथ भेजी जा चुकी है।

Created On :   7 Feb 2024 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story