- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सरकारी स्कूलों में बच्चे जमीन पर...
जबलपुर: सरकारी स्कूलों में बच्चे जमीन पर बैठकर कर रहे पढ़ाई
- महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
- सरकार हर साल बच्चों की शिक्षा पर करीब 40 हजार करोड़ खर्च करती है
- महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ऐसे कई सरकारी स्कूल जिले में हैं जहाँ फर्नीचर नहीं होने के कारण छात्रों को जमीन पर पट्टी पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है। ऐसे स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध जल्द कराया जाए। महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फर्नीचर की व्यवस्था करने की माँग की है।
अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार के पास कोई आर्थिक कमी नहीं है। सरकार हर साल पहली से बारहवीं तक के बच्चों की शिक्षा पर करीब 40 हजार करोड़ खर्च करती है, इसके बावजूद भी कई शासकीय विद्यालयों में छात्रों को बैठने के लिए फर्नीचर नसीब नहीं हो रहा है।
स्कूलों में मूलभूत सुविधाएँ अगर जल्द उपलब्ध नहीं कराई गईं तो आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान रोहित कुरील, हर्ष प्रताप, शुभांशु सिंह, सनी पसारिया, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Created On :   20 Jan 2024 6:11 PM IST