जबलपुर: 3 बड़ी अरबों की योजनाओं पर हुआ मंथन, रिपोर्ट माँगी

3 बड़ी अरबों की योजनाओं पर हुआ मंथन, रिपोर्ट माँगी
  • नगर निगम की सीमा से निर्माणाधीन रिंग रोड तक प्रस्तावित
  • नमामि नर्मदे परियोजना एवं जबलपुर टेक्सटाइल एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर शामिल हैं
  • स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में विस्तार से जानकारी ली

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर शहर के नियोजित विकास के लिए तैयार तीन बड़ी परियोजनाओं की कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में विस्तार से जानकारी ली। इन परियोजनाओं में नगर निगम की सीमा से निर्माणाधीन रिंग रोड तक प्रस्तावित मेगा प्लांड सिटी, नमामि नर्मदे परियोजना एवं जबलपुर टेक्सटाइल एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर शामिल हैं।

यह भी पढ़े -जिले में 10 शालाएँ, जिनमें एक छात्र का भी नामांकन नहीं

कलेक्टर ने बैठक में इन परियोजनाओं से जुड़े प्रत्येक पहलु पर अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा इन पर अभी तक हुई प्रगति का ब्यौरा लिया। बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ चन्द्र प्रताप गोहिल भी मौजूद थे।

Created On :   9 Jan 2024 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story