- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किताबों की सप्लाई का ब्यौरा व ऑडिट...
किताबों की सप्लाई का ब्यौरा व ऑडिट रिपोर्ट जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी स्कूलों में फीस वृद्धि और कमीशनखोरी मामले में रिमांड पर लिए गये न्यू राधिका बुक पैलेस विजय नगर के संचालक श्रीराम इन्दुरख्या और आलोक इन्दुरख्या से लगातार पूछताछ की जा रही है। रविवार को गोराबाजार पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर उनकी दुकान व कार्यालय पहुँची। इन स्थानों से वि?भिन्न किताबों के दिए गए सप्लाई ऑर्डर के ब्यौरे से जुड़े दस्तावेज व ऑडिट रिपोर्ट की कॉपी जब्त की गयी। दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड सोमवार को खत्म होगी, जिसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ज्ञात हो कि मनमानी फीस वसूली व कमीशनखोरी के मामले में शहर के 9 थानों में 11 एफआईआर दर्ज की गयी थी। उक्त मामले में पुलिस टीमों द्वारा एक ही समय में छापामारी कर 21 आरोपियोंं जिसमें क्राइस्ट चर्च स्कूलों के चेयरमैन अजय उमेश जेम्स, क्राइस्ट चर्च फॉर ब्वॉयज एंड गल्र्स के प्राचार्य शाजी थॉमस, क्राइस्ट चर्च फॉर ब्वॉयज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाइंस की प्राचार्य एलएम साठे, सदस्य अतुल अनुपम इब्राहिम और एकता पीटर, क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसेशन स्कूल सीएमएस कम्पाउंड के मैनेजर ललित सालोमन, सेंट अलॉयसियस रिमझा के वाइस चेयरमैन इब्राहिम ताज, ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल के सचिव भरतेश भारिल, प्राचार्य दीपाली तिवारी, क्राइस्ट चर्च सालीवाड़ा के प्राचार्य ?क्षितिज जैकब और मैनेजर नीलेश सिंह, चिल्ड्रन बुक डिपो के संचालक शशांक श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश वर्मा, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर के एडवाइजर चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, डायरेक्टर भूपना सीमा और सुषमा श्री समेत लिटिल वल्र्ड की सीईओ चित्रांगी अय्यर, मैनेजर सुबोध नेमा और प्राचार्य परिधि भार्गव को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गये आरोपियों में 19 को जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
जिला कलेक्टर के निर्देश पर कुल 51 पदा?धिकारियों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से 30 आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड डिटेल्स और टॉवर लोकेशन के जरिए भी पुलिस उनका पता लगा रही है। रविवार को अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने फरार आरोपियों के करीबियों और परिचितों से भी पूछताछ की।
Created On :   2 Jun 2024 11:09 PM IST