- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बोर्ड परीक्षाएंँ आज से, दसवीं में...
जबलपुर: बोर्ड परीक्षाएंँ आज से, दसवीं में बैठेंगे 24565 परीक्षार्थी
- 104 सेंटरों पर होगा एग्जाम
- तैयारियाँ पूरी, उड़नदस्ता दलों का भी गठन, कल से 12 वीं के इम्तिहान
- पर्यवेक्षकों को सौंपने के कार्य के प्रति पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिये
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एमपी बोर्ड की परीक्षाएँ सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 104 सेंटरों पर होने वाली परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं। सोमवार को दसवीं का पहला प्रश्न पत्र हिन्दी का होगा।
10 वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 24565 छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दलों का भी गठन कर दिया गया है।
दसवीं में शासकीय स्कूल के 11963 व निजी स्कूल के 12602 छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। इसमें 1938 परीक्षार्थी स्वाध्यायी के रूप में शामिल होंगे। वहीं कक्षा 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी मंगलवार से शुरू होगी। इस परीक्षा में 17327 परीक्षार्थी बैठेंगे।
निगरानी में थानों से सेंटर तक पहुँचेंगे प्रश्न-पत्र
परीक्षा को लेकर कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण रविवार को मॉडल हाईस्कूल में हुआ।
प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह ने कहा माध्यमिक शिक्षा मंडल की सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षाओं में गोपनीय सामग्री प्राप्ति से लेकर वितरण तक की प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधियों को परीक्षाओं के दिन निर्धारित समय पर संबंधित पुलिस थाने में पहुँचने तथा केंद्राध्यक्ष के साथ थाने से प्रश्न-पत्र निकलवाने, परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित पहुँचाने एवं पर्यवेक्षकों को सौंपने के कार्य के प्रति पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिये।
सीईओ ने कहा कि इस संपूर्ण प्रक्रिया की मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैकिंग की जायेगी।
Created On :   5 Feb 2024 7:09 PM IST