- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विधान सभा चुनाव: रबी के सीजन में...
विधान सभा चुनाव: रबी के सीजन में 74.30 प्रतिशत मतों की बम्पर पैदावार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अक्टूबर माह से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया का सबसे महत्वपू्र्ण हिस्सा मतदान के रूप में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। सुबह 5.30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मॉक पोल से शुरू हुआ मतदान का सिलसिला शाम 6 बजे तक अनवरत चलता ही रहा। कई बूथों पर रात 9 बजे तक भी वोट पड़ते रहे। रात करीब 10 बजे अंतिम आँकड़े जारी करते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया कि जिले में कुल 74.30 प्रतिशत मतदान हुआ। यह वर्ष 2018 से करीब ढाई फीसदी अधिक है। 2018 में कुल 71.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं सिहोरा ने इस बार मतदान के तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 80.09 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड कायम किया। वहीं सबसे कम वोटिंग पूर्व विधानसभा में 66.73 प्रतिशत रही।
सुबह 7 बजे जिले के सभी 2132 मतदान केन्द्रों में एक साथ ईवीएम की सीटियाँ गूँजनीं शुरू हुईं और यह सिलसिला रात तक चलता रहा। कई बार मतदान की गति धीमी पड़ी तो कई मर्तबा इसमें तेजी आई। कहीं विवाद हुए तो कहीं आपसी प्यार और समझाइश से मामले शांत हो गए। जिले के 18 लाख 71 हजार मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पावन यज्ञ में आहुति डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यहाँ इतने प्रतिशत मतदान
पाटन-78.35
बरगी- 78.64
पूर्व- 66.73
उत्तर- 72.12
केंट- 68.19
पश्चिम- 71.66
पनागर- 76.87
सिहोरा- 80.09
विधानसभा क्षेत्र पाटन में कुल 78.35 प्रतिशत मतदान हुआ । इस विधानसभा क्षेत्र में 77.82 प्रतिशत महिला और 78.84 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
विधानसभा क्षेत्र बरगी में 80.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । यहां 79.74 प्रतिशत महिला और 81.51 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।
जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 69.32 फीसदी मतदान हुआ है । इस विधानसभा क्षेत्र में 67.21 प्रतिशत महिला और 71.38 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में 72.10 फीसदी मतदान हुआ है । यहाँ 69.40 महिलाओं और 74.75 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में कुल 68.19 फीसदी मतदान हुआ । इस विधानसभा क्षेत्र में 67.32 प्रतिशत महिला और 69.63 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में 71.66 फीसदी मतदान हुआ है । यहाँ महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.33 फीसदी तथा पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.91फीसदी रहा ।
विधानसभा क्षेत्र पनागर में कुल 76.95 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया । यहाँ 75.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और 78.05 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया ।
सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 80.05 प्रतिशत मतदान हुआ है । यहाँ महिलाओं का मतदान प्रतिशत 80.29 एवं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 79.81 प्रतिशत रहा ।
Created On :   17 Nov 2023 11:46 PM IST