पल्स पोलियो अभियान: जन-जागरूकता पैदा करने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण

जन-जागरूकता पैदा करने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण
  • 23 से 25 जून तक चलेगा अभियान, 3 लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
  • शहरी क्षेत्र की समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
  • जिले में विभाग द्वारा पाँच वर्ष तक के 3 लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिले में 23 से 25 जून तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दो बूँद जिंदगी की पिलाई जाएगी। जिले में विभाग द्वारा पाँच वर्ष तक के 3 लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

अभियान के लिए करीब ढाई हजार बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट बूथ भी बनाए गए हैं। अभियान के सफल संचालन के उद््देश्य से गत दिवस मानस भवन में शहरी क्षेत्र की समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।

प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों एवं उपस्थित प्रशिणार्थियों ने रैली निकालकर 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने की नागरिकों से अपील की। प्रशिक्षण कार्यशाला और रैली में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. शत्रुघ्न दाहिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. जलज खरे व एपीएम संदीप नामदेव उपस्थित थे।

Created On :   22 Jun 2024 1:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story