जबलपुर: गोहलपुर स्थित मोतीनाला नया पुल पर हुआ हादसा

गोहलपुर स्थित मोतीनाला नया पुल पर हुआ हादसा
  • सड़क हादसे में घायल ने दम तोड़ा
  • घायल को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था
  • सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में मोतीनाला नया पुल पर 18 जनवरी को सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक घायल हाे गया था। घायल को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गयी।

अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने जाँच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोतीनाला नया पुल पर बदरुद्दीन अंसारी उम्र 35 वर्ष को सड़क हादसे में घायल हाेने पर उसके साले मो. वसीम द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था

वहाँ उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर मेडिकल रेफर किया गया था, जहाँ इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।

बाइक ने स्कूटी को टक्कर मारी, ननद व भाभी घायल

गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित एकता डेरी के पास शनिवार की रात बाइक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार ननद और भाभी घायल हो गईं। पुलिस के अनुसार गोहलपुर हनुमंत नगर निवासी श्रीमती राजनंदनी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वह दवाई लेने स्कूटी से अपनी भाभी रश्मि के साथ बस्ती नंबर-1 आई थी।

वहाँ से लौटते समय एकता डेरी के पास पीछे से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एनडब्ल्यू 1799 के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों स्कूटी से गिरकर घायल हो गईं।

Created On :   22 Jan 2024 12:36 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story