जबलपुर: नए साल के पहले माह में ही पकड़े गए 60 हजार रेलयात्री

नए साल के पहले माह में ही पकड़े गए 60 हजार रेलयात्री
  • जनवरी माह में बिना टिकट यात्रा के करीब 29 हजार मामले पकड़े गए
  • कुल 60 हजार मामलों में रेलवे में 4.28 करोड़ जुर्माना जमा कराया गया है
  • जनवरी माह में मंडल के टिकट जाँच दल ने करीब 4.28 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल मंडल द्वारा यात्री गाड़ियों में टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनवरी माह में मंडल के टिकट जाँच दल ने करीब 4.28 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया है।

बताया जाता है कि डीआरएम विवेक शील के निर्देशन में सीनियर डीसीएम विश्वरंजन सहित डीसीएम नितेश सोने, एसीएम अखिलेश नायक, गुन्नार सिंह के नेतृत्व में जनवरी माह में टिकट जाँच के दौरान चैकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट, अनुचित टिकट व बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की जाँच की गई।

इस दौरान जनवरी माह में बिना टिकट यात्रा के करीब 29 हजार मामले पकड़े गए, जिनसे किराया व बतौर जुर्माना सहित 2.48 करोड़ रुपए वसूल किए गए।

इसी प्रकार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक की गई टिकट जाँच के दौरान बिना टिकट व अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने पर पकड़े गए कुल 60 हजार मामलों में रेलवे में 4.28 करोड़ जुर्माना जमा कराया गया है।

Created On :   3 Feb 2024 10:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story