जबलपुर: विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 16 विशेषज्ञ बनाएँगे मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए पंचवर्षीय योजना

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 16 विशेषज्ञ बनाएँगे मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए पंचवर्षीय योजना
  • कार्यपरिषद् की बैठक में नवाचार पर निर्णय नए पाठ्यक्रमों समेत अन्य बिंदुओं पर होगा काम
  • इस कमेटी की पहली बैठक विवि में आयोजित करने की तैयारी चल रही है।
  • ऐसे में पंचवर्षीय योजना बनने से स्टूडेंट्स के हित में कार्य हो सकेंगे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी आने वाले पाँच वर्षों में किस तरह काम करेगी, इसका निर्णय अब विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े रहे 16 विशेषज्ञों की कमेटी तय करेगी। विवि प्रबंधन के इस निर्णय पर कार्यपरिषद् की मुहर भी लग गई है।

विवि के अधिकारियों की मानें तो विवि में अब तक भविष्य की प्लानिंग को लेकर कोई कार्य नहीं हो रहा था, ऐसे में पंचवर्षीय योजना बनने से स्टूडेंट्स के हित में कार्य हो सकेंगे।

पंचवर्षीय योजना के लिए 16 विशेषज्ञों की कमेटी गठन हो चुका है, जिसमें पूर्व कुलपतियों, पूर्व आईएएस अधिकारियों, कानूनविदों समेत शिक्षाविदाें काे शामिल किया गया है।

सप्ताह भर के अंदर इस कमेटी की पहली बैठक विवि में आयोजित करने की तैयारी चल रही है। बैठक कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

Created On :   19 March 2024 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story