Gadchiroli News: गड़चिरोली की दहलीज से लौटा जंगली हाथियों का झुंड, चुरचुरा क्षेत्र में किया प्रवेश

गड़चिरोली की दहलीज से लौटा जंगली हाथियों का झुंड, चुरचुरा क्षेत्र में किया प्रवेश
  • हाथियों ने मक्के के साथ धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया
  • गड़चिरोली वनविभाग की टीम अब भी अलर्ट

Gadchiroli News ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड तीन दिन पूर्व जिला मुख्यालय की दहलीज पर पहुंच गया था। गड़चिरोली तहसील के गुरवला, कृपाला गांव परिसर में पहुंचकर हाथियों ने मक्के के साथ धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। इस बीच रविवार की रात हाथियों के झुंड ने इस परिसर को छोड़कर एक बार फिर आरमोरी तहसील के चुरचुरा क्षेत्र में प्रवेश किया है। यह परिसर पोर्ला वन परिक्षेत्र के तहत समाविष्ट होने की जानकारी मिली है।

हाथियों का झुंड गड़चिरोली की दहलीज से लौटने के बाद भी गड़चिरोली वनविभाग की टीम अब भी अलर्ट में है। जानकारी के अनुसार, तीन वर्ष पूर्व जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले में दाखिल हुआ। तभी से जिले के विभिन्न स्थानों पर हाथियों का उत्पात जारी है। इस बीच तीन दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने गड़चिरोली तहसील के गुरवला, कृपाला गांव परिसर में प्रवेश किया था। इसकी सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम अलर्ट मोड पर आते हुए हाथियों पर नजर रखने का कार्य शुरू किया गया।

तीन दिन की कालावधि में हाथियों ने किसानों के मका व धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। रविवार की रात हाथियों ने यू-टर्न लेते हुए अब एक बार फिर पोर्ला वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले चुरचुरा परिसर में प्रवेश किया है। चुरचुरा क्षेत्र में अब तक नुकसान के घटना की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।


Created On :   29 April 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story