- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- आरमोरी के तंबाकू विक्रेताओं के...
सख्ती: आरमोरी के तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,आरमोरी (गड़चिरोली)। राज्य सरकार द्वारा सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी तहसील के विभिन्न गांवों में इसकी खुलेआम बिक्री शुरू है। सुगंधित तंबाकू के तस्करों के साथ चिल्लर विक्रेताओं के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करने का निर्णय तहसील प्रशासन ने लिया है। गुरुवार को यहां के तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्रीहरि माने की अध्यक्षता में शराब व तंबाकूमुक्त गड़चिरोली जिला कार्यक्रम के तहत मुक्तिपथ तहसील समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस समय विक्रेताओं पर कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। इस बैठक में आरमोरी के थानेदार संदीप मंडलिक, स्वास्थ्य विभाग के ए. आर. पठान, पंस कार्यालय के मनोज मडावी, शिक्षा विभाग के राजेश वडपल्लीवार, उमेद के विनोद बोबाटे, प्रतीक माथनकर, वनपाल सुधीर धात्रक, अल्का मेश्राम, पत्रकार दौलत धोटे, शहर संगठन प्रतिनिधि चंदा राऊत, विनोद कोहपरे आदि उपस्थित थे। बैठक में तहसीलदार माने ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सुगंधित तंबाकू के साथ शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सूचना पुलिस विभाग को दी। समय पड़ने पर गांव स्तर पर गठित मुक्तिपथ अभियान की टीम का सहयोग लेने की सूचना भी उन्होंने पुलिस विभाग को दी। स्कूल के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की दुकान को शुरू करने की अनुमति नहीं देने की सूचना भी तहसीलदार ने शिक्षा विभाग को दी। कुल मिलाकर आरमोरी तहसील को शराब व तंबाकूमुक्त तहसील बनाने का आह्वान तहसीलदार श्रीहरि माने ने इस समय किया।
Created On :   27 Oct 2023 6:16 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- गड़चिरोली समाचार
- Gadchiroli samachar
- Gadchiroli news in hindi
- Gadchiroli news
- Gadchiroli hindi news
- Gadchiroli latest news
- Gadchiroli breaking news
- latest Gadchiroli news
- Gadchiroli city news
- गड़चिरोली न्यूज़
- Gadchiroli News Today
- Gadchiroli News Headlines
- Gadchiroli Local News
- Strict action
- will
- taken
- against tobacco
- sellers
- Armory