छिंदवाड़ा: पानी छूटा नहीं, नहर दरक गई, केनाल की १२० मीटर से ज्यादा बैंक धंसी

पानी छूटा नहीं, नहर दरक गई, केनाल की १२० मीटर से ज्यादा बैंक धंसी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पेंच परियोजना की मुख्य लेफ्ट बैंक केनाल में अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है। जबकि इससे जुड़ी सिवनी ब्रांच केनाल दरक गई है। ४४ वें किलोमीटर पर परतापुर व लोनिया के बीच नहर की लेफ्ट बैंक का करीब १२० मीटर लंबाई का हिस्सा धंस गया है। नहर की चौड़ाई करीब २० मीटर है चौड़ी नहर में एक तरफ के बैंक की चौड़ाई ६ मीटर है। जबकि ऊंचाई १० मीटर तक है। बड़ी मात्रा में मिट्टी फिलिंग कर बनाई गई उक्त नहर में अब फिर से फिलिंग की जरूरत होगी। बैंक धंसने की वजह दो दिनों से जारी मामूली बारिश को माना जा रहा है। पेंच के अधिकारियों के मुताबिक मिट्टी चिकनी होने के कारण पानी के बाद धूप पडऩे पर वह फिसल जाती है। अधिकारी अब पानी छोडऩे से पहले उक्त नहर की मरम्मत की तैयारियों में जुटा है।

मिट्टी धंसने से लाइनिंग टंगने की स्थिति

सिवनी ब्रांच केनाल की एक बैंक का लंबा हिस्सा धंसने से लाइनिंग के टंगने की स्थिति बन गई है। पिछले साल ही उक्त केनाल में आरसीसी लाइनिंग की गई है। कहा जा रहा है कि बैंक को फिर से तैयार किए बिना पानी छोड़ा जाता है तो लाइनिंग का हिस्सा भी धंस सकता है।

सिंचाई के दौरान छह साल से ढहते आ रही बैंक

पेंच परियोजना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लोनिया के पास ब्रांच केनाल की बैंक धंसने का यह पहला मौका नहीं है। जब से नहर बनी है तब से धंसते आ रही है। नहर में पानी छोड़े जाने के दौरान सीपेज से मिट्टी घुल जाती है। मिट्टी के घुलते ही बैंक धंस जाती है। हर साल यहां मरम्मत की जरूरत पड़ रही है। बावजूद इसके ठोस उपाए नहीं किए जा सके हैं।

एसबीसी में टिका है १०० किमी लंबी नहरों का जाल

कपुर्दा के पास से निकली एसबीसी (सिवनी ब्रांच केनाल) की कुल लंबाई ४५.६ किलोमीटर है। यहां से डी-टू नहर १० किमी, डी-थ्री ३९ किमी, डी- फोर २१ किमी लंबी है। जबकि डी-फोर डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से १५ किमी लंबी टेल नहर और दूसरे छोर पर ३० किमी लंबाई की सब डिस्ट्रीब्यूटरी नहर निकली है।

Created On :   2 Dec 2023 7:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story