Chhindwara News: गन्ने के जिस खेत में मिला तेंदुए का नवजात, दस घंटे तक वहीं इंतजार करने के बाद मुंह में उठाकर ले गई मादा तेंदुआ

गन्ने के जिस खेत में मिला तेंदुए का नवजात, दस घंटे तक वहीं इंतजार करने के बाद मुंह में उठाकर ले गई मादा तेंदुआ
  • गन्ने के जिस खेत में मिला तेंदुए का नवजात
  • दस घंटे तक वहीं इंतजार करने के बाद मुंह में उठाकर ले गई मादा तेंदुआ
  • चौरई के हरदुआ का मामला

Chhindwara News: पूर्व वनमंडल अंतर्गत चौरई से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम हरदुआ माल में गन्ने के खेत में तेंदुए के नवजात शावक को देखा गया। मामला सोमवार शाम तकरीबन पांच बजे के आसपास का है जहां हरदुआमाल निवासी शैलेन्द्र रघुवंशी के खेत में मजदूर गन्ने की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान यहां काम कर रहे मजदूरों को तेंदुए का नवजात शावक दिखा जिसकी आंख भी नहीं खुल पाई थी।

वन अधिकारियों के अनुसार मादा तेंदुए ने शावक को हाल ही में जन्म दिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम और ग्रामीण पहुंच गए थे। यहां पर वन अधिकारियों के अनुसार हाल ही में जन्मे शावक के बाद मादा तेंदुए के भी खेत के आसपास ही होने की आहट थी। जिसको देखते हुए मौके पर वन विभाग की टीम ने खेत में ही शावक को छोड़ दिया। इस दौरान यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ दूरी पर वन विभाग का अमला तैनात रहा और कैमरे लगाए थे। रात तकरीबन दो बजे के बाद तेंदुए ने अपने शावक को मुहं में दबोकर वापस हो गई जो कैमरे में कैद हुआ।

पहले भी गिर चुका बाघ का शावक

ग्राम हरदुआमाल में ही शैलेन्द्र रघुवंशी के खेत के कुएं में इसके पहले भी बाघ का शावक गिर गया था। यहंा भी कई घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बाघ के शावक का सफल रेस्क्यू कर दिया गया था।

पेंच पार्क से लगा हुआ क्षेत्र

चौरई शहर से तकरीबन २० किलोमीटर दूर स्थित ग्राम हरदुआमाल से ही पेंच पार्क लगा हुआ है। ग्रामीणों की माने तो पेंच पार्क की सीमा लांघकर बाघ और तेंदुए का यहां पर मूवमेंट बना रहता है। अक्सर इन क्षेत्रों और खेत के आसपास वन्यप्राणियों के मूवमेंट और पालतू मवेशी का शिकार होते रहता है।

इनका कहना है...

खेत में गन्ने की कटाई चल रही थी इसी दौरान तेंदुए के नवजात शावक को देखा गया। इसकी सूचना हमने वन विभाग की टीम को दी। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम ने सभी को वहां से हटाकर कैमरे लगाए। रात को मादा तेंदुआ अपने शावक को लेकर चली गई।

- शैलेन्द्र रघुवंशी, किसान, हरदुआमाल

हरदुआमाल के पास तेंदुए के नवजात शावक के मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर हमने कैमरे लगाए और नजर बनाए रखे। रात को तेंदुआ अपने शावक को लेकर चला गया कैमरे में यह कैद हुआ है।

- हीरालाल सनोडिया, रेंजर, वनपरिक्षेत्र चौरई

Created On :   12 Feb 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story