छिंदवाड़ा: राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन आज से

राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन आज से
  • उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन
  • राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन आज से

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन स्थानीय राजमाता सिंधिया शास. स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में मंगलवार से किया गया है। स्पर्धा के संगठन सचिव डां. अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि स्पर्धा में राज्य की ८ टीमें भाग ले रही है। जिसमें सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, रीवा, ग्वालियर एवं छिंदवाड़ा की टीम शामिल है। राज्य स्तरीय स्पर्धा जीतने वाले टीम मध्यप्रदेश महिला कबड्डी की सरताज बनेगी। प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली जाएगी।

यह भी पढ़े -प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर गूंजी किलकारियां, माताएं बोली, हमारे घर राम आए है

प्र्रतियोगिता महाविद्यालय प्राचार्य डां. अजरा एजाज के नेतृत्व में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय निर्णायकों द्वारा संचालित की जाएगी। स्पर्धा में महाविद्यालयीन स्टाफ डां. पम्मी चावला, पीवी पाठक, डां. दिनेश चौधरी, डां. जेएल हनोते, डां. डीएम आकरे, डां. प्रशांत बेलवंशीन, प्रमोद झाड़े, दिनेश तिवारी एवं मनीष बंदेवार विशेष सहयोगी है।

यह भी पढ़े -नागपुर को हराकर जबलपुर पहुंचा फाइनल में

Created On :   23 Jan 2024 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story