- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नई स्पीड की मिल गई अनुमति पर पहले...
छिंदवाड़ा: नई स्पीड की मिल गई अनुमति पर पहले लगाए जा रहे संकेतक
- नई स्पीड की मिल गई अनुमति पर पहले लगाए जा रहे संकेतक
- छिंदवाड़ा से परासिया रेलवे स्टेशन के बीच ११० किमी की रफ्तार से चलना है ट्रेन
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से परासिया तक बिछाई गई नई रेल लाइन और इसमें नई रफ़्तार से ट्रेन चलाए जाने की अनुमति मिल गई है। सेन्ट्रल रेलवे के अधिकारियों से इस ट्रेक में ११० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाए जाने की अनुमति मिलने के बाद अब रेलवे के अधिकारी ट्रेक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संकेतक लगाया जा रहा है। यहां बताया जा रहा है कि इसके लिए पूरे ट्रेक में संकेतक सहित अन्य सुरक्षा की दृष्टि से कार्य होंगे। इसके बाद एक बार फिर ट्रेक में ट्रेन को नई स्पीड में दौड़ाया जाएगा। जानकारी के अनुसार ट्रेक में नई रफ्तार से ट्रेन चलाए जाने की अनुमति मिलने के बावजूद कुछ ज्यादा अंतर नहीं आएगा। इस पूरी मशक्कत के बाद भी छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से परासिया रेलवे स्टेशन तक चलने वाली ट्रेनों के समय में औसतन दस से बारह मिनट का ही अंतर आ रहा है। हालांकि अब संकेतक लगने के बाद नई रफ्तार के बाद ट्रेन चलने का इंतजार होगा। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से परासिया के बीच की दूरी महज २८ किमी है लेकिन अब भी ट्रेन से सफर करने पर एक घंटे का समय लग जाता है। इन स्टेशनों के बीच ट्रेन की रफ्तार ५० से ६० किमी प्रति घंटा निर्धारित है।
यह भी पढ़े -लक्ष्मीपुर सरपंच व कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने ली भाजपा की सदस्यता
Created On :   31 Jan 2024 10:18 AM IST